Delhi demolition drive: बुधवार तड़के दिल्ली के रामलीला मैदान में फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि मस्जिद से सटी ज़मीन और तुर्कमान गेट के पास एक कब्रिस्तान में चलाए गए इस तोड़फोड़ अभियान के दौरान हिंसा भड़क गई और झड़पें हुईं, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. तोड़फोड़ का काम सुबह 8 बजे शुरू होना था, लेकिन इसे बुधवार को सुबह 1.30 बजे शुरू कर दिया गया.
VIDEO | Delhi: MCD carries out demolition drive against illegal encroachment near Faiz-e-Elahi mosque, Turkman Gate.#DelhiNews #TurkmanGate
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/wXSFi4lfA9
— Press Trust of India (@PTI_News) January 7, 2026
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले इस्तेमाल किए गए-पुलिस
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले इस्तेमाल किए गए थे, और घटना के तुरंत बाद स्थिति सामान्य हो गई थी. DCP निधिन वलसन ने ANI न्यूज़ एजेंसी को बताया, “रात में पुलिस पर पत्थर फेंके गए. हमने उन्हें पीछे हटाने के लिए कम से कम बल का इस्तेमाल किया. इसके अलावा, पूरी प्रक्रिया बहुत सुचारू रूप से चली…”
तोड़फोड़ का काम सुबह 8 बजे शुरू होना था, लेकिन इसके बजाय सुबह 1.30 बजे शुरू कर दिया गया. पड़ोस के निवासियों के ग्रुप में सर्कुलेट हो रहे एक वीडियो में बुलडोज़र और अर्थ-मूवर मस्जिद के कुछ हिस्सों को गिराते हुए दिख रहे थे, जबकि पुलिसकर्मी निगरानी कर रही थी.
Delhi demolition drive-दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया
ANI न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट के पास फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. ANI द्वारा जारी एक वीडियो में उस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस के जवान ले जाते हुए दिख रहे हैं.
#WATCH | Delhi Police detains a person from the area near the Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, where a demolition drive was carried out by the MCD last night. pic.twitter.com/CIFFm1Ik2C
— ANI (@ANI) January 7, 2026
दोषियों को सज़ा मिलेगी, कुछ गिरफ्तार किए गए हैं- मंत्री आशीष सूद
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को कहा कि फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हुई झड़पों में शामिल लोगों को सज़ा दी जाएगी, और कुछ लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
सूद ने ANI न्यूज़ एजेंसी से कहा, “दोषियों को सज़ा मिलेगी, और उनमें से कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है,” उन्होंने आगे कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई कोर्ट के आदेश के अनुसार हो रही है. सूद ने कहा,”यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मस्जिद के आसपास बनी कमर्शियल इमारतों के खिलाफ कोर्ट का आदेश था.”
‘कम से कम बल प्रयोग करके स्थिति को काबू में किया गया,’ जॉइंट CP (सेंट्रल रेंज)
जॉइंट CP (सेंटरल रेंज) मधुर वर्मा ने कहा कि डिमोलिशन ड्राइव के दौरान, “कुछ बदमाशों ने पत्थरबाजी करके गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की.”
वर्मा ने आगे कहा, “स्थिति को तुरंत और कम से कम बल प्रयोग करके काबू में कर लिया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि बिना किसी तनाव के सामान्य स्थिति बहाल हो गई.”
ड्राइव के दौरान साइट पर 100-150 लोग जमा हो गए- DCP वलसन
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (सेंट्रल) नितिन वलसन ने कहा कि MCD ने 6 और 7 जनवरी की दरमियानी रात को डिमोलिशन का शेड्यूल बनाया था. साइट पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
हालांकि, जब MCD की मशीनरी, जिसमें JCB भी शामिल थीं, पहुंचने वाली थीं, तो लगभग 100-150 लोग जमा हो गए, वलसन ने PTI न्यूज़ एजेंसी को बताया.
झड़पों में कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल
दिल्ली के रामलीला मैदान के पास फैज़-ए-इलाही में हुई झड़पें में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, ड्राइव के हिंसक होने पर पुलिस ने भी हलके बल का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें-JNU में हुए बवाल पर कांग्रेस नेता का दावा–RSS-BJP ने लगवाये नारे

