Saturday, July 5, 2025

DCM Tejashwi Surprise Inspection : ड्यूटी पर सो रहा था गार्ड,तेजस्वी यादव ने कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का दिया आदेश

- Advertisement -

हाजीपुर ( रिपोर्टर- अभिषेक कुमार) बिहार में लगातार राजनीतिक स्थितियां बदल रही है. विपक्ष लगातार सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है. ऐसे मे प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार रात में अचानक जिला वैशाली के सदर अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण DCM Tejashwi Surprise Inspection किया. रात में आराम करने  की आदत वाले स्वास्थकर्मियों के अस्पताल में अचनाक डिप्टी सीएम के आने की खबर से पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.

Tejashvi Yadav Surprise Inspection Hajipur
Tejashvi Yadav Surprise Inspection Hajipur

स्वास्थकर्मी चारो तरफ भागते दौड़ते नजर आने लगे. डिप्टी सीएम सह स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव जब अस्पताल में DCM Tejashwi Surprise Inspection दौरा करने पहुंचे तो उनके साथ डाक्टर्स की एक टीम भी मौजूद थी. डिप्टी सीएम ने सदर अस्पताल के डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की.इस बीच हाजीपुर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाक्टर हरी प्रसाद भी सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे. उपाधीक्षक के पहुंचने के बाद स्वास्थ मंत्री ने अपने डाक्टर से पूरे अस्पताल परिसर की जानकारी ली.

DCM Tejashwi Surprise Inspection में हालात देख भड़के 

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ECG मशीन नहीं रहने पर मौके पर ही उपाधीक्षक की उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ मंत्री यादव ने क्लास लगा दी.इसके बाद  सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्वास्थ्यकर्मी से डीसीएम ने बातचीत करके वर्तमान हालात की जानकारी ली.

जब डिप्टी सीएम पहुंचे तो सो रहा था सुरक्षा गार्ड..

डिप्टी सीएम असपताल में घुसते ही सबसे पहले एक गार्ड के पास पहुंचे, गार्ड सोया हुआ मिला. गार्ड से तेजस्वी यादव ने कहा कि सदर अस्पताल में मारपीट हो गया है, तो गार्ड ने कहा नहीं मारपीट नहीं हुआ है और तब तक तक गार्ड चादर से चेहरा के ढंक कर सोया रहा लेकिन जब गार्ड की चादर हटाई गई और उसने अपने सामने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को देखा तो उसके होश उड़ गये.

 स्वास्थ्य मंत्री को पर्ची काउंटर पर भी मिली निराशा

गार्ड से मिलने के बाद स्वास्थ मंत्री तेजस्वी उस काउंटर पर पहुंचे जहां मरीजों को पर्ची काट कर दी जाती है .वहां पहुंचकर तेजस्वी यादव ने काउंटर पर मौजूद व्यक्ति से पूछा कि उन्हें कोरोना की जांच करवानी है लेकिन वहां भी स्वास्थ मंत्री को निराशा ही हाथ लगी. गार्ड ने बिना पर्ची देख वापस कर दिया और मना कर दिया.

डायलिसिस सेंटर में लगा था कचरे का अंबार 

डिप्टी सीएम तेजस्वी फिर डायलिसिस सेंटर की ओर बढ़े तो वहां देखा कचरे का अंबार लगा है. जहां मरीजों का डायलिसिस होना चाहिये वहां कचड़े का अंबार लगा था. कचरा देख कर कर्मचारी को जमकर फटकार लगाई. वहीं अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर इमरजेंसी वार्ड में एक ही डाक्टर पाए जाने पर फटकार लगाते दिखे.  अस्पताल में भर्ती मरीज और उसके परिजनों ने बात की है. अस्पताल में संसाधन की कमी पाए जाने पर उन्होंने अस्पतालकर्मियों को डांट डपट किया.

सुरक्षागार्ड सेवा देनेवाली कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का दिया आदेश

सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड उप मुख्यमंत्री के छापेमारी के समय सोया हुआ मिला, जिसके बाद सदर अस्पताल के सुरक्षा में तैनात कंपनी को हटाने और कंपनी को  ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, लेबर वार्ड, पुरुष सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल में लगभग डेढ़ घंटा तक समय बिताने के बाद उप मुख्यमंत्री पटना लौट गए .

डीसीएम तेजस्वी यादव ने पकड़ी समस्या की नब्ज़

डीसाएम तेजस्वी यादव ने अस्पताल के औचक निरीक्षण के बाद कहा कि पटना में मरीजों का लोड ज्यादा है . उसे रोकने के लिए काम किया जा रहा है. दूसरे अस्पतालों में मरीजों का ईलाज न करके उसे पटना रेफर कर दिया जाता है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वो अचनाक अस्पताल का दौरा करने इसी लिए आये ताकि ये जान सकें कि सरकार जो पैसे सुविधाओं के लिए दे रही है , उसक सही इसेतमाल हो भी रहा है या नहीं .इसे पहले भी हम लोग ने सोनपुर में अस्पताल में निरीक्षण किया है. औचक निरीक्षण से रियलिटी मालूम चलता है. कई चीजें सुधारी हैं, जो कमियां है, उसे ढूंढ कर दूर करने में लगे हुए हैं.

तेजस्वी यादव का विपक्षियों को जवाब !

दरअसल बिहार में सियासी हवा तेजी से बदल रही है और इसका असर साफ दिखाई भी दे रहा है. विपक्ष लगातार बिहार सरकार के अलग अलग विभागों मे फैली बदहाली पर सरकार और उनके मंत्रियों को घेरने मे लगा हैं. खास कर स्वास्थ्य व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर है. ऐसे में तेजस्वी यादव का ये दौरा विपक्षियों का मुंद बंदने की कोशिश के तौर पर देखा जा सकता है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news