CSK vs MI : IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग (CSK) ने धांसू जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है. सीएसके ने मुंबई इंडियन को 4 विकेट से हराकर मुकाबले में अपना पहला मैच जीत लिया है. चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियन के पहले मैच चेन्नई के एमए एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलागया जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई टीम ने 4 विकेट से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की.

CSK vs MI पहली पारी में मुंबई इंडियन ने बनाये 156 रन
मुंबई इंडियन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग के सामने 156 रनो का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग ने रचिन रवींद्र के शानदार नाबाद 65 रनों की पारी की बदौलत 19.1 ओवर में ही मैच अपने नाम कर किया. रचिन रविंद्र ने 45 गेंदों में चार छक्के और 2 चौके लगाए. मुंबई की तरफ से विग्नेश पुथुर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिये.
मुंबई इंडियन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए. फिर मुंबई इंडियन के एक-एक खिलाड़ी लगातार अंतराल पर गिरते रहे.लगातार विकेट गिरने के कारण टीम कोई बड़ा स्कोर भी खड़ा नहीं कर पाई. मात्र 156 रन के स्कोर पर पूरी टीम आउट हो गई.
चेन्नई सुपर किंग की शुरुआत भी खराब रही
156 रनों के टरेगट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. सीएसके का पहला विकेट केवल 11 रन के स्कोर पर गिर गया, फिर ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने 67 रनों की पारी खेली. रितुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद सीएसके की टीम के विकेट लगातार गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर पर रचिन रविंद्र ने मोर्चा थामे रखा और अंत तक डटे रहे.
सूर्या कुमार यादव न की मुंबई टीम की कप्तानी
IPL 2025 में मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगा होने के काऱण पहले मैच की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की. हार्दिक पांड्या पर पिछले सीजन में स्लो बॉल के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया.इसलिए पांड्या ये पहला मैच नहीं खेल पाये. वहीं चेन्नई सुपर किंग की तरफ से पूर्व कप्तान महेंदिर सिंह धोनी भी मैदान में उतरे. माना जा रहा है कि 43 साल के धोनी के लिए ये IPL उनके करियर का आखिरी सीजन हो सकता है.