Thursday, October 17, 2024

Congress 85th Convention: महाधिवेशन में दूसरे दिन होगी 3 प्रस्तावों पर चर्चा, प्रियंका के स्वागत में बिछाए गए फूल

रायपुर, कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन (Congress 85th Convention) के दूसरे दिन शनिवार को राजनीतिक, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय प्रस्ताव चर्चा के लिए पेश किए जाएंगे. दूसरे दिन के सत्र की शुरुआत में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उद्घाटन भाषण देंगे. इसके बाद विषय समिति के रखे गए मुद्दों पर चर्चा होगी. संसदीय दल के अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अधिवेशन को संबोधित करेंगी.

ये भी पढ़ें- बिहार में सियासत का शनिवार…एक तरफ महागठबंधन तो दूसरी तरफ अमित शाह भरेंगे हुंकार

पार्टी का संविधान बदलने पर होगी चर्चा

इसके साथ ही शनिवार को पार्टी का संवैधानिक बदलने के प्रस्ताव पर भी बहस होगी. एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और 50 साल से कम उम्र के लोगों को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए अपने संविधान में संशोधन किया जाएगा.

इसके अलावा महाधिवेशन (Congress 85th Convention) में 26 अनुच्छेदों और 32 नियमों में संशोधन पर भी चर्चा की जाएंगी. पिछले साल मई में उदयपुर के ‘चिंतन शिविर’ में आए इन प्रस्तावित संशोधन अगर पूर्ण सत्र में पारित हो जाते हैं, तो पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के साथ, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी सीडब्ल्यूसी के आजीवन सदस्य बन जाएंगे.

वहीं महाधिवेशन (Congress 85th Convention) में पेश होने वाले सबसे अहम प्रस्ताव के बारे में बताते हुए महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कार्यसमिति में एससी/एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और युवाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का फैसला महत्वपूर्ण होगा.

प्रियंका के स्वागत में बिछाई गई गुलाब की पंखुड़ियां

इससे पहले सुबह रायपुर पहुंचने पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का जबरदस्त स्वागत हुआ. प्रियंका के स्वागत में सड़कों पर फूलों की पंखुड़ियां बिछाई गईं. प्रियंका शनिवार से महाधिवेशन (Congress 85th Convention) में शामिल होंगी.

इसके साथ ही सत्र की शुरूआत से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रायपुर में पार्टी का झंडा फहराया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news