Friday, January 30, 2026

वोट अधिकार यात्रा के समापन को लेकर असमंजस,गांधी मैदान के लिए अब तक नहीं मिला है क्लियरेंस

Vote Adhikar Yatra : बिहार में राहुल गांधी- तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा का पहला चरण अब समापन की ओर बढ़ रहा है.17 अगस्त से शुरु हुई इस यात्रा का पहला चरण 1 सितंबर को पूरा होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इंडिया ब्लॉक ने इस यात्रा के पहले चरण के आखिरी दिन गांधी मैदान में बड़ी जनसभा करने की प्लानिंग की है.अभी तक इस यात्रा को पूरे बिहार में खूब रिस्पांस मिल रहा है. महागठबंधन के दिग्गज नेता अलग-अलग स्थानों पर आकर यात्रा में शामिल हो रहे हैं.

Vote Adhikar Yatra को मिल रहा है अच्छा रिस्पांस  

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अपनी इस यात्रा के जरिये युवाओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने में कोई कर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.  राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा के पहले चरण में 1300 किलोमीटर का सफर कहीं पैदल तो कहीं मोटरसाइकिल से कर रहे हैं और अब धीरे धीरे यात्रा के अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहे हैं.

वोट अधिकार यात्रा के पहले चरण का समापन गांधी मैदान में होने वाली था लेकिन लगता है लेकिन वर्तमान स्थितियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यात्रा के अंतिम पड़ाव में परिवर्तन हो सकता है.

अब तक गांधी मैदान आंवंटित नहीं

वोट अधिकारा यात्रा का सामापन गांधी मैदान में होना तय किया गया है लेकिन खबर है कि अब तक जिला प्रशासन ने इस यात्रा और रैली के लिए गांधी मैदान आवंटित नहीं किया है. ऐसे में यात्रा के समापन स्थल को लेकर संशय शुरु हो गया है.

 गांधी मैदान नहीं तो शहर में करेंगे मार्च  

हलांकि कांग्रेस की तरफ से फिलहाल इस मामले पर कुछ कहा नहीं गया है लेकिन सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक अगर यात्रा के समापन के लिए गांधी मैदान का आवंटन नहीं होता है तो इंडिया गठबंधन इसका समापन रैली के रुप में ना करके शहर में मार्च के रुप में करेगा. ऐसे में पूरे शहर को मार्च के रूप में तब्दील किया जा सकता है. ये मार्च गांधी मैदान से लेकर पटना हाईकोर्ट के अंबेडकर चौक तक हो सकता है.

Latest news

Related news