Tuesday, July 8, 2025

Dolly Chaiwala : डॉली चायवाले की चाय पीने पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी, एक चुस्की में ही हुए मुरीद

- Advertisement -

Dolly Chaiwala :  गुरुग्राम में अनोखे तरीके से चाय बनाने और उसके जबर्दस्त स्वाद के लिए मशहूर हरियाणा के फेसम डॉली चायवाले की चाय पीने सीएम नायब सिंह सैनी उसके दुकान पर पहुंच गये. दुकान पर सीएम के साथ चायवाले डॉली का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

Dolly Chaiwala की चाय  पीने पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी 

समाचार एजेंसी ANI ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो डाला है जिसमें हम देख सकते हैं कि  सीएम नायब सिंह सैनी और उनके साथ आये लोग दुकान पर खड़े हैं. सब चाय वाले की तऱफ देख रहे हैं. दरअसल सीएम और उनके साथ आये पदाधिकारी डॉली चाय वाले के चाय बनने का इंतजार कर रहे थे. चाय बन जाने के बाद उसने चाय की तीन ग्लासों में भर कर उन्हें चाय दिया , फिर चाय का स्वाद पूछता है. इस पर सीएम नायब सिंह सैनी डॉली के चाय की तारीफ करते हैं.

कौन है डॉली चायवाला ?

इंटरनेट पर सेनसेशन बन चुके डॉली चायवाला का असली असली नाम सुनील पाटिल है. सुनील पाटिल महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाले हैं. अपने अनोखे तरीके से चाय बनाने की कला के कारण सुनील पाटिल ने खूब शोहरत और पैसा कमाया है. पिछले कुछ सालों में इंस्ट्ग्राम पर डॉली चायवाला के लाखों फोलोअर्स बन गये हैं, लेकिन डॉली की किस्मत का सितारा तब और बुलंद हो गया जब इसने माइक्रसाफ्ट के फाउंडर बिलगेट्स को अपनी टपरी पर चाय पिलाई.

Bill Gates and Dolly Chaiwala
Bill Gates and Dolly Chaiwala

बिल गेट्स को चाय पिलाने का बाद चर्चा में आया डॉली चायवाला

यूं तो सुनील पाटिल उर्फ डॉली चायवाला पिछले कई सालों से गुरुग्राम में चाय की टपरी लगा रहा है. लोग और ब्लॉगर्स का उसके दुकान पर जमावड़ा रहता है लेकिन ये चाय वाला लोग देश-विदेश में तब फेमस हो गया जब बिलगेट्स इसकी टपरी पर आये. डॉली चायवाला खास तरीके से चाय बनाने के लिए मशहूर है. वो इस तरह से चाय में दूध डालता है कि चाय का स्वाद ही बदल देता है.

एक दिन मे कितना कमा लेते हैं सुनील पाटिल

डॉली चायवाला उर्फ सुनील पाटिल हर दिन अपनी टपरी पर चाय बेचकर साढे तीन हजार से चार हजार रुपये तक कम लेते हैं. एक फूड पोर्टल के मुताबिक इस डॉली चायवाले की कुल संपत्ति करीब 10 लाख रुपये है. इसके अलावा सोळ मीडिया पर मशहूर ये चाय वाला अपने सोळ मीडिया एकाउंट से हर महीने हजारों रुपये कमा लेता है.

य़े भी पढे:- आईपीएल 2024 के 40वे मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स से होगी गुजरात टाइटंस…

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news