Thursday, March 28, 2024

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मन निधि योजना का सीएम भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ, पारंपरिक उत्सवों के आयोजन के लिए ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 10 हजार     

रायपुर :  छत्तीसगढ़ सरकार अब प्रदेश में आदिवासी जनजातियों के पर्व त्योहारों के आयोजन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों को दस दस हजार रुपये की राशि प्रदान करेगी. सरकार की इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के लोगों को आदिवासी संस्कृति और प्रकृति से जोड़े रखना है.

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मन निधि योजना का सीएम ने किया शुभारंभ

योजना के शुभारंभ के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में यहां की संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण का काम एक महत्वपूर्ण घटक है.क्योंकि प्रदेश के जितने भी तीज त्योहार हैं वो प्रकृति से जुड़े हुए हैं. हरेली से त्योहारों की शुरुआत होती है और ये फागुन में होली के साथ समाप्त होते हैं.इन त्योहारों में प्रकृति के रंग दिखाई देते हैं. पिछले कुछ वर्षों से तीज त्योहार मनाने में केवल रश्म अदायगी भर होती थी और धीरे धीरे लोग इन तीज त्योहारों से अलग होते जा रहे थे.

ग्राम पंचायतों में बनी कमेटी, कमेटी में पटेल और कोकवार भी शामिल

सीएम ने कहा कि इन तीज त्योहारों को हमारे पुरखों ने अपने अनुभवों के आधार पर संजोया है . सामुंहिक रुप से मनाये जाने वाले त्योहारों में लोगों को आपसी सद्भाव और अपनी शारीरिक मानसिक थकान मिटाने का अवसर मिलता है.इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने फैसला किया है कि प्रदेश में जितने भी परंपरागत तीज त्योहार हैं,उसे मनाने की व्यवस्था करेगी. इन आयोजनों के लिए एक कमिटी बनाई गई है . इस कमिटी में अध्यक्ष ग्राम पंचायत के सरपंच होंगें. पटेल और कोकवार उनके सदस्य होंगे.दो महिलाएं भी कमिटी की सदस्य होंगी .समाज के दो वरिष्ठ लोग भी होंगे .

त्योहारों के आयोजन के लिए ग्राम पंचायत को मिलेंगे 10 हजार

हर ग्राम पंचायत को आदिवासी परंपरागत पर्व त्योहारो  जैसे सरना , देवगुड़ी,यात्रा, नवाखाई, छेरछेरा,अक्ती ,हरेली आदि के लिए 10 हजार रुपये शासन की तरफ से दिये जायेंगे. ये राशि दो किस्तों में मिलेगी .

रकम की घोषणा के साथ सीएम ने कहा कि हालांकि ये राशि बड़ी नहीं है लेकिन जितनी भी है , उसके माध्यम से होने वाले आयोजनों में ग्रामीण लोग जुड़ेंगे. इन आयोजनों से समाज में एकजुटता आयेगी और बड़े बूढ़ों के यहां होने के कारण आने वाली पीढियों को अपनी परंपरा और तीज त्योहारों के बारे में जानकारी मिलेगी.

छत्तीसगढिया ओलंपिक के लिए भी 25 करोड़ का बजट

एस मौके पर सीएम भूपेश बधेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक  का भी जिक्र किया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा  कि  राज्य में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जरिये बड़ी उम्र की महिलाएं भी इससे जुड़ी. महिलाओं  ने तो यहां तक  कहा कि जो खेल वो अपने मायके मे छोड़ आई थीं , शादी के बाद सब छूट गया था, उससे इस ओलंपिक के जरिये जुड़ने का मौका मिला. सीएम ने कहा कि अगले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए 25 करोड़ का बजट रखा गया है. बडे स्तर पर प्रदेश का अपना ओलंपिक आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रदेश के पारंपरिक खेलों से लोगों के जुड़ने का मौका मिलेगा.

Latest news

Related news