नोएडा पुलिस ने बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव Elvish Yadav और 7 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. सांप तस्करी से लेकर रेव पार्टी आयोजित करने के आरोपों में दायर इस आरोप पत्र में कहा गया है कि एल्विश सपेरों के संपर्क में था. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में मौके से एक जहरीला सांप और 20 मिलीलीटर करैत प्रजाति का जहर भी बरामद करने की बात कही है. पुलिस ने कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है जिसमें विदेशी सांपों की तस्करी और रेव पार्टियों के सबूतों का जिक्र किया है.
पीएफए ने Elvish Yadav के खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर
आपको याद दिला दें नवंबर 2023 में पीएफए संगठन ने एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराई थी.
17 मार्च को हुई थी एल्विश की गिरफ्तारी
एक संदिग्ध रेव पार्टी में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस के उन्हें कोर्ट में पेश करने पर एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
हालांकि, एल्विश गिरफ्तारी के पांच दिन बाद ही जमानत पर रिहा हो गया था. उन्हें ड्रग्स मामले में नोएडा की एक अदालत ने जमानत दे दी थी. आपको बता दें, YouTuber एल्विश यादव पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था.
क्या है एल्विश यादव पर सांपों के जहर की तस्करी का पूरा मामला
य़ूट्यूबर एल्विश यादव पर पिछले साल 2023 में सांप का जगह निकाल कर नशे के रुप में बेचने का आरोप लगा था और एल्विश समेत 9 लोगों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. पिछले साल नोयडा के ही सेक्टर 51 के एक गेस्ट हाउस से छापेमारी के दौरान 9 सांप मिले थे. जिसके लेकर एल्विश यादव और उसके साथियों पर आरोप लगा था कि वो इन सापों का जहर निकाल कर ड्रग के रुप में बड़ी बड़ी रेव पार्टयों (Rave Parties) में सप्लाई करता था. इस मामले में पुलिस ने पिछले साल ही एल्विश यादव के पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इन्हीं से पूछताछ के आधार पर आज फिर से उसे नोएडा पुलिस ने सेक्टर 135 में बुलाया और पूछताछ की. पिछले साल से मेनका गांधी की संस्था पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल) एल्विश यादव के खिलाफ अभियान चला रही है, और इसी संस्था की पहल पर एल्विश यादव और उसके साथियों की गिरफ्तारी हुई थी.
ये भी पढ़ें-अलवर में गरजे महाराज, कहा- चार सौ पार तो पीओके हमारा