Friday, January 16, 2026

Bomb Threat Kerala: एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी के बाद तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पूर्ण ‘आपातकाल’ घोषित

Bomb Threat Kerala: गुरुवार को केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया है. मुंबई से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया है. हलांकि पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जनजीवन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है तथा हवाईअड्डे का परिचालन फिलहाल निर्बाध है.

मुंबई से आई है एयर इंडिया की फ्लाइट

एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह करीब 8 बजे एयरपोर्ट पर उतरी और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों को 8.44 मिनट पर बाहर निकालने का काम पूरा हो गया है.
विमान के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के पास पहुंचने पर पायलट ने बम होने की धमकी के बारे में जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार, विमान में 135 यात्री सवार हैं और धमकी किसने दी और बाकी जानकारी के बारे में अभी कुछ पता नहीं.

ज्यादा जानकारी के लिए साथ बने रहें.

ये भी पढ़ें-कश्मीर में पीडीपी राहुल गांधी से हाथ मिलाने के लिए तैयार, राहुल गांधी को बताया प्रभावशाली आवाज

Latest news

Related news