Friday, November 22, 2024

बेगूसराय में एक घर में Bomb Blast, 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल,मची अफरा-तफरी

बेगूसराय : बेगूसराय से एक बड़ी खबर आ रही है, यहां एक घर में बम ब्लास्ट Bomb Blast हुआ है, जिसके कारण पूरे  इलाके में अफरा-तफरी मच गयी है. नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा स्थित बैजनाथ सिंह के खंडहरनुमा घर में हुए विस्फोट Bomb Blast में 6 बच्चे घायल घायल हो गये हैं. Bomb Blast हदसा उस समय हुआ जब यहां कुछ बच्चे खेलने के लिए आये थे.सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

 Bomb Blast की घटना से फैली सनसनी,मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी ने मामले की जांच की. एफएसएल की टीम और बम स्क्वाड को भी बुलाया गया है. बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर ढाई बजे नावकोठी थाने की पुलिस को यह सूचना मिली कि ग्राम पहसारा में बैद्यनाथ सिंह के खंडहरनुमा घर में बम ब्लास्ट की घटना हुई है. इस खंडहरनुमा घर में कोई नहीं रहता है . जो बच्चे ब्लास्ट की घटना में घायल हुए हैं, वो सभी लगभग 10 साल की उम्र के है.

 ऐसे हुआ मामले का खुलासा….

दरअसल इस इलाके के 6 बच्चे घर को कंडहर समझ कर खेल रहे थे, अचानक बच्चों के गेंद घर के अंदर चली गई. बच्चा गेंद लेने घर के अंदर गुसा.  बच्चा जब बाहर आया तो उसके हाथ में एक डब्बा था जिसपर  टेप लगी थी. बच्चों ने उश डब्बे का टेप हटाने की कोशिश की. डिब्बा खोलने के क्रम में दिवार पर डब्बे को पटक दिया. जेसे ही डब्बे को दीवार पर मारा, विस्फोट हो गया. वहां मौजूद सारे बच्चे घायल हो गये.  आनन-फानन में घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल बच्चों की पहचान नीतीश कुमार पिता- विजय साह, सिन्टु कुमार पिता- सुनील साह, भुल्ली कुमारी पिता-सुनील साह,अंकुश कुमार पिता-सुनील साह,स्वाति कुमारी पिता- जितेन्द्र महतो के रूप में हुई है. सभी पहसारा थाना-नावकोठी के रहने वाले है. गंभीर रुप से घायल बच्चों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news