Thursday, January 22, 2026

BJP Reaction on Rahul Gandhi: रायबरेली जनता समझ चुकी है ये रणछोड़ दास लोग हैं, हम 80 की 80 सीट जीतेंगे- ब्रजेश पाठक, जानिए बाकी नेताओं ने क्या कहा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश में अमेठ छोड़ मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने कहा BJP Reaction on Rahul Gandhi कि राहुल अमेठी से भी हारते और अब रायबरेली से भी हारेंगे.

BJP Reaction on Rahul Gandhi- रायबरेली में राहुल अमेठी से बड़ी हार हारेंगे

कांग्रेस सांसद के अमेठी छोड़ने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “राहुल गांधी और गांधी परिवार में अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने का साहस नहीं हो रहा है लेकिन किसी ने उन्हें(राहुल गांधी) समझाया होगा कि पिछली बार सोनिया गांधी इतने मतों से जीत गई थीं इसलिए आप अमेठी ना जाकर रायबरेली चलिए. रायबरेली में राहुल गांधी की अमेठी से भी बड़ी पराजय होने जा रही है… हम ये दोनों सीटें तो बहुत बड़ें नंबर से जीतेंगे ही उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें भी जीतेंगे.”

ये रणछोड़ दास लोग हैं- ब्रजेश पाठक

वहीं यूपी के दूसरे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “रायबरेली अमेठी प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा जीतेगी. राहुल गांधी अमेठी से पलायन करके वायनाड गए. उत्तर प्रदेश की जनता रायबरेली जनता समझ चुकी है ये रणछोड़ दास लोग हैं. ऐसे लोगों को रायबरेली की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. रायबरेली अमेठी सहित सभी सीटों पर भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी.”

गांधी परिवार जहां से हारता है वहां फिर दोबारा नहीं जाता-गिरिराज सिंह

वहीं बिहार बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “गांधी परिवार जहां से हारता है वहां फिर दोबारा नहीं जाता. जैसे राहुल गांधी अमेठी से हार गए तो उन्होंने वो सीट छोड़ दी, इस बार रायबरेली भी हारेंगे तो वो भी छोड़ देंगे. जिस तरह बहादुर शाह ज़फ़र मुगल सल्तनत के अंतिम बादशाह थे, गांधी परिवार के लिए रायबरेली उसी प्रकार से है.”

अब वायनाड से हार की आशंका देखते हुए रायबरेली आ गए- एमपी सीएम मोहन यादव

वहीं भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस तरह का माहौल बना है, वही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए. पिछली बार राहुल गांधी अमेठी से हार कर केरल की तरफ भागे थे. अब वायनाड से हार की आशंका देखते हुए रायबरेली आ गए… उत्तर प्रदेश का माहौल मोदीमय हो चुका है. हम पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं… रायबरेली की जनता भी उनका(राहुल गांधी) इंतजार कर रही है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के बारे में जो भी हल्की बातें कही हैं उसका हिसाब उन्हें देना पड़ेगा…”

वे अपनी बहन को भी न्याय नहीं दिला पाए- अनुराग ठाकुर

इसी तरह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “कुछ समय पहले तक राहुल गांधी कहते थे, डरो मत… अब डर-डर कर कभी अमेठी से वायनाड और कभी वायनाड से रायबरेली जा रहे हैं… डर तो इतना है कि वे(राहुल गांधी) एक साथ कहीं दोनों ही ना हार जाएं तो एक ही सीट से लड़ रहे हैं… वे अपनी बहन को भी न्याय नहीं दिला पाए… उनकी लिस्ट में कहीं भी उनकी बहन(प्रियंका गांधी) का नाम नहीं आया है. ये दिखाता है कि कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी में कुछ न कुछ चल रहा है…”

ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव, अमेठी से किशोरी लाल शर्मा भरेंगे पर्चा, रायबरेली में गांधी परिवार करेगा शक्ति प्रदर्शन

Latest news

Related news