बिहार चुनाव Bihar result के रुझानों बीजेपी के सबस बड़ी पार्टी बनने और एनडीए को मिल रहे एकतरफा बहुमत के बीच इंडिया गठबंधन के सीएम चेहरा और आरजेडी के नाता तेजस्वी यादव हार मानने को तैयार नहीं है. वो लगातार आपने एक्स हैंडल के जरिए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में लगे है.
वह सुबह से ही एक के बाद एक पोस्ट कर रहे है और कार्यकर्ताओं से नतीजे पूरी तरह आने तक मुस्तैद रहने की अपील कर रहे है.
Bihar result: तेजस्वी यादव ने किया जीत का दावा
रुझानों में दिख रही करारी हार के बीच आरजेडी नेता ने अपने कार्यकर्ताओं को टेंशन नहीं लेने की सलाह दी. तेजस्वी ने दावा किया की सरकार महागठबंधन की ही आ रही है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “टेंशन नहीं लेने का जनता की सरकार आ रही है…”
इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा
“90 प्रतिशत सीटों पर nda की बढ़त 2000,500,300,100 से ही है! यही देखकर मीडिया बिलबिला रही है! इससे हम नही घबड़ाते भाई…”
चुनाव आयोग के रुझानों पर उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आ रहे रुझानों को गलत बताते हुए एक पोस्ट में लिखा, “ग्राउंड अपडेट में राजद का प्रत्याशी आगे है, और चुना आयोग के वेबसाइट पर NDA लीड कर रहा है. यही हाल 60+ सीटों पर है. ये लोग मानसिक रूप से महागठबंधन को तोड़ना चाहते हैं. एकबार आप मानसिक रूप से हार स्वीकार कर लिए तो ये लोग शाम शाम तक खेला कर देगा. इसलिए खूँटा गाड़ के अड़े रहिए”
इतना ही नहीं वह एक एक प्रत्याशी की हर राउंड के बाद की स्थिति भी अपडेट कर रहे है
तेजस्वी यादव ने धीमी मतगणना का लगाया आरोप
तेजस्वी यादव ने सुबह से ही एक के बाद एक कई पोस्ट लिख कार्यकर्ताओं को डटे रहने की अपील की है. तेजस्वी ने अपने पोस्ट में लिखा, “काउंटिंग बहुत ज़्यादा ही धीमी है. काउंटिंग रात के 2 बजे रात तक ले जाने की तैयारी है. डटे रहना है मेरे भाइयों,साथियों! हम पीछे हटने वाले लोग नहीं”
इसके साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को निराश नहीं होने की सलाह देते हुए तेजस्वी ने कहा, “5 करोड़ में से अभी गिने गए कूल वोट 1 करोड़ भी नहीं हैं, और एनडीए को दो तिहाई बहुमत आ चुका है। विपक्ष के एजेंट्स को हतोत्साहित करने की पूरी रणनीति है..! उनके द्वारा मतगणना केंद्र छोड़ते ही खेला हो जाएगा…”
एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, “लगभग 30 राउंड गिनती होनी है. अभी गिनती हुई है मात्र 5 राउंड के आस पास। यही 20% से भी कम. भाजपा और चुना आयोग के जाल में मत फँसिए. मानसिक रूप से मज़बूत रहिए। जबतक जीत का सर्टिफिकेट नहीं मिले हटना नहीं है.
ये भी पढ़ें-Bihar Election results से चौकन्ने हुए अखिलेश, बोले SIR का खेल यूपी में नहीं होने देंगे, भाजपा दल नहीं छल है

