Bihar polls: सोमवार को भोजपुरी गायक-अभिनेता और छपरा से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा कि वह किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि उन लोगों के खिलाफ हैं जो धर्म के नाम पर लोगों को भड़काते हैं.
खेसारी लाल यादव का ये बयान भोजपुरी स्टार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन की उस चौंकाने वाले बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने खेसारी लाल यादव पर सनातन धर्म के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया था.
“बड़े भाई हैं वो कुछ भी बोल सकते हैं”- खेसारी लाल यादव
हालाँकि, खेसरी लाल यादव ने कहा कि वह इस मामले को तूल नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि रवि किशन उनके लिए बड़े भाई की तरह हैं और “कुछ भी कह सकते हैं.”
रवि किशन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए खेसारी लाल यादव ने एएनआई से कहा, “मैं कभी भी धर्म के खिलाफ नहीं रहा और मैं आज भी धर्म के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन जो लोग धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं, जो लोग धर्म के नाम पर लोगों को भड़काते हैं, मैं उनके खिलाफ हूं.
#WATCH | Chapra, Bihar: On BJP MP Ravi Kishan’s statement, singer-actor and RJD leader Khesari Lal Yadav says, “I have never been against religion, and I am not against religion even today. But those who ask for votes in the name of religion, those who instigate people in the… pic.twitter.com/0H6ojDWNwj
— ANI (@ANI) October 27, 2025
मंदिर बनाकर आप लोगों को कितना रोजगार देंगे?- खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि, अब उन्हें लगता है कि मैं उनकी सोच के खिलाफ हूं, इसलिए मैं धर्म के भी खिलाफ हूं… मैंने कहा कि मंदिर महत्वपूर्ण है, लेकिन कॉलेज, शिक्षा, अस्पताल और लोगों की आजीविका भी महत्वपूर्ण है. सिर्फ मंदिर बनाकर आप लोगों को कितना रोजगार देंगे?… और रवि के बारे में कुछ मत कहो.
उन्होंने योगी आदित्यनाथ के सामने यही कहा कि अगर आप गोरखपुर में जलेंगे, तो सीधे स्वर्ग जाएंगे… वह कुछ भी कह सकते हैं. और योगी आदित्यनाथ इस बयान पर हंस रहे थे… बड़े भाई हैं वो कुछ भी बोल सकते हैं.”
रवि किशन ने खेसारी लाल यादव पर लगाया था भोजपुरी इंडस्ट्री को बेचने का आरोप
इससे पहले रविवार को, रवि किशन ने राजद उम्मीदवार और गायक-अभिनेता खेसारी लाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “जैसे ही हम सदन में गए, उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को बेच दिया. जहाँ मेरी फ़िल्में छपरा और पूरे बिहार में सिल्वर जुबली मनाती थीं, आज वहाँ एक भी दर्शक नहीं है.”
भाजपा सांसद ने आगे कहा, “अब माँ जानकी का मंदिर बनने जा रहा है, विपक्ष के ये लोग मुँह खोल रहे हैं. आप राम मंदिर के खिलाफ आवाज़ उठा रहे थे, और अब माँ जानकी के बनने वाले मंदिर के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं. अब आप कह रहे हैं कि उस जगह अस्पताल होना चाहिए? उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में काम किया, सनातन का नाम लिया, काम किया और पैसा कमाया. हमें भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था, हमने उसे इन लोगों को सौंप दिया और हम सदन में गए. जैसे ही हम सदन में गए, इन लोगों ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बेच दिया. भोजपुरी को बदनाम किसने किया?”
Bihar polls: खेसारी ने बीजेपी की जगह आरजेडी को चुना
गौरतलब है कि मनोज तिवारी, रवि किशन, पवन सिंह और दिनेश यादव (निरहुआ) समेत कई भोजपुरी सितारे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हैं और बड़े पदों पर हैं. हालाँकि, इसके विपरीत, खेसारी लाल यादव इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए.
इसके बाद, खेसारी को छपरा सीट से राजद का उम्मीदवार घोषित किया गया. बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और मतगणना 14 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें-Bihar assembly polls: ‘कोई भी हमारा मुकाबला नहीं कर सकता’- तेज प्रताप यादव ने किया दावा

