बिहार में सत्ता परिवर्तन की अटकलें फिर ज़ोर पकड़ रही है. मंगलवार को राज्यपाल से अचानक मिलने सीएम नीतीश कुमार के जाने से इसको और बल मिला है. सीएम नीतीश कुमार ने करीब 40 मिनट तक राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की. इस मुलाकात में सीएम के साथ विजय चौधरी और संजय झा भी मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर ये मुलाकात हुई है. हलांकि बिना पहले किसी सूचना के अचानक सीएम के राजभवन पहुंचने से सत्ता परिवर्तन को लेकर चर्चा शुरु हो गई थी.
#WATCH पटना: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन से रवाना हुए। pic.twitter.com/C63YJD4fOi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
मांझी के , “खेला होबे” पोस्ट से और गरमाया माहौल
वहीं हम पार्टी के मुखिया जिजन राम मांझी ने एक्स पर एक पोस्ट डाला है. जिससे सत्ता परिवर्तन को लेकर अटकलें जोर पकड़ने लगी है, मांझी ने अपने पोस्ट में लिखा, “बंगला में कहतें हैं, “खेला होबे” मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो” भोजपुरी में कहतें हैं, “खेला होखी” बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं…”
बंगला में कहतें हैं,
“खेला होबे”
मगही में कहतें हैं,
“खेला होकतो”
भोजपुरी में कहतें हैं,
“खेला होखी”
बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं…— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 23, 2024
नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती समारोह में साथ थे नीतीश-तेजस्वी
हलांकि इन अटकलों के बीच ये भी सच है है कि मंगलवार सुबह पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने साथ पहुंचे थे.
VIDEO | Bihar CM @NitishKumar and Deputy CM @yadavtejashwi pay tributes to Netaji Subhas Chandra Bose in Patna on his birth anniversary. pic.twitter.com/KpbI0u5kvF
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2024