Thursday, April 24, 2025

Bihar Politics: सत्ता परिवर्तन की अटकलें तेज, राज्यपाल से मिले सीएम नीतीश कुमार, मांझी की पोस्ट कर कहा-“खेला होबे”

बिहार में सत्ता परिवर्तन की अटकलें फिर ज़ोर पकड़ रही है. मंगलवार को राज्यपाल से अचानक मिलने सीएम नीतीश कुमार के जाने से इसको और बल मिला है. सीएम नीतीश कुमार ने करीब 40 मिनट तक राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की. इस मुलाकात में सीएम के साथ विजय चौधरी और संजय झा भी मौजूद रहे.

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर ये मुलाकात हुई है. हलांकि बिना पहले किसी सूचना के अचानक सीएम के राजभवन पहुंचने से सत्ता परिवर्तन को लेकर चर्चा शुरु हो गई थी.

मांझी के , “खेला होबे” पोस्ट से और गरमाया माहौल

वहीं हम पार्टी के मुखिया जिजन राम मांझी ने एक्स पर एक पोस्ट डाला है. जिससे सत्ता परिवर्तन को लेकर अटकलें जोर पकड़ने लगी है, मांझी ने अपने पोस्ट में लिखा, “बंगला में कहतें हैं, “खेला होबे” मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो” भोजपुरी में कहतें हैं, “खेला होखी” बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं…”

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती समारोह में साथ थे नीतीश-तेजस्वी

हलांकि इन अटकलों के बीच ये भी सच है है कि मंगलवार सुबह पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने साथ पहुंचे थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news