Sunday, November 16, 2025

Bihar NDA seat sharing: सोमवार शाम या मंगलवार हो सकता है सीट शेयरिंग का एलान, दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

- Advertisement -

पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ) : सोमवार दोपहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार एनडीए में सीट शेयरिंग Bihar NDA seat sharing को फाइनल रूप देने के लिए दिल्ली गए है. दिल्ली में वो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

आज या मंगलवार को हो सकता है सीट शेयरिंग का एलान

सूत्रों के हवाले से खबर है कि एनडीए में सीट शेयरिंग को फाइनल रुप दिया जा चुका है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. हलांकि अभी भी हाजीपुर सीट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है इस सीट पर राम विलास पासवान के बेटे चिराग और भाई Pashupati Paras पशुपति पारस दोनों ने अपना दावा ठोका है.

हाजिपुर सीट चाचा को जाएगी या भतीजे को

आपको बता दें पिछले हफ्ते दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद इशारों-इशारों में चिराग पासवान ने साफ कर दिया था कि बीजेपी ने उनकी हाजिपुर सीट दिए जाने की मांग मान ली है. जिसके बाद पशुपारस जो हाजिपुर के मौजूदा सांसद है उन्होंने भी एलान कर दिया था.

एनडीए में किसको मिलेगी कितनी लोकसभा सीट

तो एनडीए सीट शेयरिंग को लेकर सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अपने पास 16 सीट रखेगी जबकि जेडीयू को 13 सीट, चिराग पासवान को 5, हम यानी जीतन राम मांझी को एक और अन्यों जिसमें उपेंद्र कुशवाहा और LJP (पशुपति पारस गुट) भी शामिल हे उनके लिए 5 सीटें छोड़ी गई है.

जेडीयू अपने सभी 13 सांसदों को देगी फिर टिकट

सूत्रों का ये भी कहना है कि जेडीयू अपने तमाम 13 मौजूदा सांसद को फिर से टिकट देने जा रही है. हलांकि खबर ये भी है कि सीतामढ़ी में जेडीयू नए चेहरे को मैदान में उतर सकती है. यहां देवेश चन्द्र ठाकुर का नाम जेडीयू प्रत्याशी के तौर पर चल रहा है. कहा जा रहा है कि जेडीयू यहां सांसद सुनील कुमार पिंटू को बदल सकती है.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, यूपी, बिहार, गुजरात, झारखंड, हिमाचल और उत्तराखंड के गृह सचिव हटाए गए

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news