Bihar Elections: मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राज्यों के चुनाव प्रचारों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को लेकर किए तंज “बेटे की शादी” पर पलटवार किया. खड़गे की टिप्पणी के जवाब में गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरा और कहा कि अगर कांग्रेस के युवराज की कभी शादी हुई तो वो ज़रुर आएंगे.
कांग्रेस के युवराज की भी अगर कभी शादी होती है…
खड़गे की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, ” खड़गे जी, कांग्रेस के युवराज की भी अगर कभी शादी होती है तो उसमे जरूर आयेंगे.”
आपको याद दिला दें, बीजेपी कई बार लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर राजनीतिक कटाक्ष करने के लिए “युवराज” शब्द का इस्तेमाल करती है.
खड़गे जी, कांग्रेस के युवराज की भी अगर कभी शादी होती है तो उसमे जरूर आयेंगे। https://t.co/baRK4lDdk0
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 3, 2025
Bihar Elections: “बेटे की शादी” कह क्या तंज कसा था खड़गे ने पीएम मोदी पर
सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की हमेशा चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आलोचना करते हुए कहा था, “प्रधानमंत्री के पास दुनिया घूमने का समय है, लेकिन अपने देश के हालात का जायज़ा लेने का नहीं, जहाँ वे सिर्फ़ चुनाव के समय ही दिखाई देते हैं. आप मोदी को नगर निगम चुनावों के दौरान भी शहर की गलियों में घूमते हुए देख सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान भी, वे इतने व्यस्त रहते हैं मानो उनके बेटे की शादी हो.”
कांग्रेस और भाजपा के बीच यह बिहार चुनाव में काफी तीखा टकराव देखने को मिल रहा है. दोनों तरफ के नेता एक दूसरे की जमकर खिचाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar election: अगर महागठबंधन सत्ता में आया तो संक्रांति पर महिलाओं को 30,000 रुपये…

