Bihar election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन, एनडीए और महागठबंधन, दोनों के दिग्गज नेता राज्य में रैलियाँ करने वाले हैं. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शामिल हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राजद नेता और विपक्ष के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव और एआईएमआईएम, शक्ति जनता दल और जन सुराज पार्टी के प्रचारक भी बिहार में रैलियों को संबोधित करेंगे.
सत्ता में आए तो किसानों को MSP के अलावा धान पर 300 और गेहूं पर 400 रुपये देंगे- तेजस्वी
वहीं मंगलवार सुबह पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, राजद नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक राज्य में सत्ता में आया तो किसानों को धान पर 300 रुपये और गेहूं पर 400 रुपये बोनस के रूप में मिलेंगे.
#WATCH पटना (बिहार): राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी सरकार आएगी तो धान के MSP के अतिरिक्त 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान किया जाएगा। गेहूं खरीद पर MSP के अतिरिक्त 400 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान किया जाएगा… सिंचाई के लिए किसानों… pic.twitter.com/lpc5P70X4j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
महिलाओं को ₹30,000 की आर्थिक सहायता का किया वादा
पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, राजद नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया कि “माई-बहन मान योजना के तहत 14 जनवरी को एक साल का यानी 30,000 रुपए सीधे खातों में डालेंगे. सभी सरकारी कर्मचारियों का होम कैडर से 70 किलोमीटर की दायरे में ही ट्रांसफर पोस्टिंग हम लोग कराएंगे.”
#WATCH पटना(बिहार): राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “माई-बहन मान योजना के तहत 14 जनवरी को एक साल का यानी 30,000 रुपए सीधे खातों में डालेंगे। सभी सरकारी कर्मचारियों का होम कैडर से 70 किलोमीटर की दायरे में ही ट्रांसफर पोस्टिंग हम लोग कराएंगे।” pic.twitter.com/QSlT68qJOE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
Bihar election: तेजस्वी का कहना है कि सिंचाई के लिए बिजली मुफ़्त कर दी जाएगी.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह सिंचाई के लिए बिजली मुफ़्त कर देंगे.
पीटीआई के अनुसार, तेजस्वी ने कहा, “आज हमने किसानों के लिए जो घोषणा की है, सरकार बनते ही हम सिंचाई के लिए बिजली मुफ़्त कर देंगे. पैक्स को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बीजेपी की अपमान राजनीति पर प्रियंका गांधी का कटाक्ष, कहा- “मोदी जी, एक ‘अपमान मंत्रालय’ बना दीजिए”

