Tuesday, October 14, 2025

Bihar elections 2025: टिकट के लिए नीतीश के आवास के बाहर धरना, नाराज़ सांसद का इस्तीफा, चुनाव से पहले जेडीयू में घमासान

- Advertisement -

Bihar elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू के लिए परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले एनडीए में सीट शेयरिंग में उसका बड़े भाई को ओहदा चला गया और अब चिराग पासवान के साथ सीटों को लेकर अनबन की खबर हैं.
वैसे जेडीयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए चुनौतियां सिर्फ बाहरी नहीं है पार्टी में भी टिकट बटवारे को लेकर धरना और इस्तीफों का दौर जारी है.
इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक नेता और उनके समर्थक पटना में सीएम आवास पर धरने पर बैठ गए.

टिकट के लिए धरने पर बैठे गोपाल मंडल

मंगलवार को जदयू विधायक गोपाल मंडल, जिन्हें इस बार विधानसभा चुनावों में पार्टी का टिकट मिलने की संभावना बहुत कम बताई जा रही है, अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 1 अणे मार्ग स्थित आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं.
सुबह नारेबाजी करते समर्थकों के एक समूह के साथ विधायक गोपाल मंडल नीतीश कुमार के आवास पहुंचे. जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सीएम आवास के परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया और कहा कि उनके पास अपॉइंटमेंट नहीं है, तो गोपाल मंडल गेट के पास सड़क पर बैठ गए.
पीटीआई समाचार एजेंसी ने बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा “मैं मुख्यमंत्री से मिलने आया हूँ और जब तक उनसे मिलकर (विधानसभा चुनाव के लिए) टिकट मिलने का आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक यहीं बैठा रहूँगा. मैं उनका इंतज़ार करूँगा और मुझे विश्वास है कि मेरा टिकट नहीं कटेगा.”

जदयू सांसद अजय कुमार मंडल का सांसद पद से इस्तीफा

वहीं, एक दूसरे घटनाक्रम में, भागलपुर से जदयू सांसद अजय कुमार मंडल ने मंगलवार को अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव से पहले टिकट वितरण में उनसे सलाह नहीं ली गई.

Bihar elections 2025: NDA सीट शेयरिंग में किसे मिली कितनी सीटें

एनडीए में सीट शेयरिंग बैसे ही जद(यू) के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आई. 2025 विधानसभा के लिए हुए सीट शेयरिंग समझौते में जद(यू) की बड़े भाई वाली छवि खत्म हो गई. इस बार जद(यू) और भारतीय जनता पार्टी दोनों दलों ने 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जो पांच साल पहले लड़ी गई सीटों से थोड़ी कम है.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं, जबकि राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और पूर्व मुख्यमंत्री तथा अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा स्थापित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को छह-छह सीटें दी गई हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान दो चरणों में, 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़ें-Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद WHO ने जारी की भारत में 3 कफ सिरप के खिलाफ चेतावनी, कोल्ड्रिफ भी शामिल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news