Sunday, November 9, 2025

लाइव वेबकास्ट के साथ शुरु हुआ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतदान,तेजस्वी , तेजप्रताप, सम्राट समेत दांव पर 1314 उम्मीदवारों की किस्मत

- Advertisement -

Bihar Chunav voting Start : बिहार विधानसभा के 121 सीटों पर विधायको को चुनने के लिए मतदान शुरु हो चुका है. आज राज्य के 18 जिलो में विधानसभा के लिए  वोटिंग हो रही है.आज प्रदेश के जिन जिलों में वोटिंग हो रही है उनमें सहरसा, मधेपुरा,  दरभंगा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीवान, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय,मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, नालंदा, पटना और भोजपुर शामिल हैं.

Bihar Chunav voting Start :  पहले चरण के खास चेहरे

विधानसभा चुनाव के पहले चऱण में कई दिग्गजो की किस्मत का फैसला होना है. जिन दिग्गजों की किस्मत आज इवीएम में कैद होने वाली है उनमें  है –  तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, , राघोपुर से तेजस्वी प्रसाद यादव,महुआ से तेज प्रताप यादव, सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी, नालंदा से श्रवण कुमार,  सीवान से मंगल पांडेय, कल्याणपुर सुरक्षित सीट से महेश्वर हजारी, बहादुरपुर से मदन सहनी, बांकीपुर से नितिन नवीन, सीवान से अवध बिहारी चौधरी ,महनार से उमेश कुमार कुशवाहा , अलीनगर से मैथिली ठाकुर, मोकमा से अनंत सिंह, छपरा से खेसारी लाल यादव शामिल हैं .

पहले चऱण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की तैयारी

मतदान का समय

चुनाव आयोग ने मतदान के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय रखा है. संवदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर शाम 5 बजे कर ही मतदान होगा. जिन इलाकों में शाम पांच बजे तक मतदान होगा उनमें मुंगेर, तारापुर, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, और जमालपुर में शाम 5 बजे तक ही वोटिंग होगी. पहले चरण में सबसे कम मतदाता वाला क्षेत्र बरबीघा और सबसे अधिक मतदाता वाला क्षेत्र दीघा विधानसभा है.

लाइव वेबकास्ट की व्यवस्था

मतदान के समय किसी भी तरह की गड़बड़ी पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रो पर लाइव वेबकास्ट की व्यवस्था की है. लाइव वेबकास्ट की मॉनेटरिंग के लिए चुनाव आयोग ने कंट्रोल रूम बनाया है. जिसके द्वारा प्रदेश चुनाव आयोग विभिन्न गतिविधियोँ पर नजर रखेगा.

सुरक्षा बंदोबस्त

आज 121 विधानसभा क्षेत्र मे वोटिंग हो रही है . यहां चुनाव आयोग की तरफ से सख्त सुरक्षा के निर्देश के बाद सभी 45341 मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है. मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए राज्य से सटे अन्य राज्यो की सीमाओं को सील कर दिया गया है. खास कर सहरसा सुपौल, मघेपुरा, खगड़िया आदि के पास नेपाल सीमा से क्षेत्रों को भी सील किया गया है. चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के बाद किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी होगी. सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 1500 से अधिक कंपनियां तैनात की गई है, जिसमें करीब 4.5 लाख सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

मतदान केंद्रों तक आ सकते हैं निजी वाहन

मतदान के लिए आने वाले लोग चाहें तो अपने निजी वाहन मतदान केंद्रों तक ला सकते हैं. मतदान केंद्र के बाहर तक अपने वाहन से आ सकते हैं. मतदान केंद्र जिस बिल्डिंग के भीतर होगा उसमें निजी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. मतदान के दौरान फिलहाल किसी भी तरह से वाहनों के आवाजाही पर रोक हीं लगाई गई है. राजनीतिक दल वोटिंग बूथ से बाहर 100 मीटर की दूरी पर मतदाता पर्ची बांटने के लिए अपने शिविर लगा सकते हैं. पहले ये दूरी 200 मीटर की होती थी.मतदाताओं की मदद के लिए हर बूथ पर मतदाता हेल्पडेस्क बनाया गया है, जहां लोकल बीएलओ मौजूद रहेंगे.  बिहार में SIR के बाद किसी भी मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी की स्थिति से बचने के लिए लोकल बीएलओ की मौजूदगी रखी गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news