Bihar Election 1st Phase : पिछले कई महीनों की तैयारी और धांसू चुनाव प्रचार के बाद अब मतदान का समय आ गया है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग होगी. पहले चरण में 18 जिलों के 121 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. पहले चऱण में 121 सीटों पर 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों के सियासी भविष्य का फैसला करेंगे. इस चरण में महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव से लेकर बिहार के वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जैसे कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे .
Bihar Election 1st Phase : मैदान में NDA के 121 और महागठबंधन के 126 उम्मीदवार
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीटों में से पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. इसमें NDA के 121 तो महागठबंधन के 126 उम्मीदवार मैदान में हैं. एनडीए में शामिल 5 पार्टियों में बीजेपी 48 सीटों पर , जेडीयू 57 सीटों पर, लोकजनशक्ति (रामविलास) 14 सीटों पर और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दो प्रत्याशी मैदान में हैं.
वहीं महागठबंधन की बात करें तो पहले चरण में राजद के 73 ,कांग्रेस के 24, भाकपा माले के 14, वीआईपी के पांच, माकपा के 3,भाकपा के 5 और आईआईपी के 3 उम्मीदवार मैदान में हैं.
पहले चरण में 14 मंत्रियों की किस्मत दांव पर
पहले चऱण में जिन 14 मंत्रियो की किस्मत दांव पर लगी है, उसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा शामिल हैं . पहले चऱण में जिन 18 जिलों में मतदान होने जा रहा है, उसमें सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीवान, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय,मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, नालंदा, पटना और भोजपुर शामिल हैं.
पहले चरण में इन बड़े नेताओं की किस्मत भी दांव पर
पहले चरण में महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव , जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, रालोमो के अध्यक्ष मदन चौधरी और आईआईपी के अध्यक्ष इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता की किस्मत इवीएम में बंद हो जायेगी.
पहले चरण में ये इन मशूहर लोगों के सियासी जीवन का होगा फैसला
बिहार चुनाव में पहली बार बीजेपी के टिकट पर लड़ रही मैथली ठाकुर के साथ-साथ भोजपुरी सुपर स्टार शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब और पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती करिश्मा राय भी शामिल हैं.

