Friday, October 31, 2025

Bihar Adhikar Yatra: घुसपैठ पर प्रधानमंत्री का आरोप ‘ध्यान भटकाने की रणनीति’- तेजस्वी यादव

- Advertisement -

राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में घुसपैठ के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमला राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ध्यान भटकाने की रणनीति है.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार से अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ Bihar Adhikar Yatra शुरू की, यह यात्रा आज जहानाबाद से शुरू होकर 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी.

असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए घुसपैठियों की बात करते हैं पीएम

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पीएम मोदी पर कहते हैं, “वो और क्या बात करेंगे? उन्हें घुसपैठियों को बाहर निकालने से किसने रोका है? 11 साल तक प्रधानमंत्री रहते हुए क्या कर रहे थे? आप तो 20 साल से बिहार में सत्ता में हैं. वो क्या कर रहे थे? बताइए घुसपैठिया कौन है? अब तक तो किसी की पहचान हो गई होगी. झारखंड में चुनाव थे, तो वहाँ घुसपैठिए थे, अब वहाँ कोई घुसपैठिया नहीं है? असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए घुसपैठियों की बात करते हैं. असली मुद्दा पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई है… प्रधानमंत्री के चहेते बिहार के मंत्री ने कल क्या किया? पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार हुआ, मारपीट हुई, और ऐसे दिन आ गए हैं, क्या 2005 से पहले कभी ऐसा हुआ था, एफआईआर के लिए भी विपक्ष के नेता को जाकर करवानी पड़ी थी. क्या पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार हुआ, मारपीट हुई…”

पीएम को अगर बिहार की इतनी चिंता है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दीजिए

पीएम मोदी के सोमवार को बिहार दौरे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “वो चुनाव तक आएंगे… ये प्रधानमंत्री सिर्फ़ नारों की बारिश हैं और कुछ नहीं. क्यों नहीं प्रधानमंत्री जी, अगर आपको बिहार की इतनी चिंता है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दीजिए. आप विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दे रहे हैं? इतनी सारी सरकारी योजनाएं हैं, केंद्रीय योजनाएं हैं, उन योजनाओं में बिहार को आधा पैसा क्यों देना पड़ता है? बिहार की जनता इस नारों की बारिश और बनावटी बातों से ठगी जाने वाली नहीं है.”

मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है

महागठबंधन के सीएम चेहरे पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारे गठबंधन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है. जनता बिहार की मालिक है और वही मुख्यमंत्री बनाती है. इस बार वो बदलाव चाहती है. बिहार में किसी से भी जाकर पूछ लीजिए कि वो किसे (मुख्यमंत्री के तौर पर) देखना चाहते हैं, जवाब मिल जाएगा… लेकिन हमारे गठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है और समय आने पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी.”

वोट अधिकार यात्रा में छूट जिलों में जाएगी Bihar Adhikar Yatra

राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के बारे में कहा, “आज से हम ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं और जो ज़िले छूट गए थे, वहाँ भी जा रहे हैं. नया बिहार बनाने के नए संकल्प के साथ, बेरोज़गारी, महंगाई और गरीबी को दूर करने के लिए, किसानों-मज़दूरों के सम्मान के लिए, माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए, और बिहार में कल-कारखाने और उद्योग लगाने के संकल्प के साथ हम इस यात्रा पर निकल रहे हैं. पहला कार्यक्रम जहानाबाद में होगा, उसके बाद आज नालंदा ज़िले में कार्यक्रम होगा. बहुत से लोगों को उम्मीद थी कि हम बचे हुए ज़िलों में भी यात्रा करें.”

ये भी पढ़ें-Bihar polls: चुनाव अभियान में BJP दिखाएंगी प्रधानमंत्री मोदी के बचपन पर आधारित फिल्म, 243 सेवा रथ किए रवाना

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news