Tuesday, January 13, 2026

जम्मू कश्मीर में आरक्षण को लेकर बड़ा ऐलान,15 नये वर्गों को जाति सूची में जोड़ने का आदेश

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण अधिनियम 2004 के तहत 15 नए वर्गों को शामिल करके सामाजिक जाति सूची को फिर से बनाने का आदेश जारी किया है। सूची में नए वर्गों में जाट, पश्चिमीपाकिस्तानी शरणार्थी, गोरखा, वाघी, पोनी वालस शामिल हैं.केंद्र शाषित प्रदेश के आरक्षण नियमों के मुताबिक सरकारी नौकरियो में सामाजिक जातियो के चार प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है.नई लिस्ट में जाट, पश्चिम पाकिस्तानी शरणार्थी, गोरखा , वागीज , पोनी वाला  वर्ग शामिल हैं.

जम्मू कश्मीर में जल्द ही चुनावों का घोषणा की संभावना है .हाल ही जब  गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर गये थे तो कुछ जातियो ने आरक्षण लिस्ट में शामिल किये जाने की मांग की थी.

सरकार ने जिन जातियों को नई सामाजिक जाति लिस्ट मे जोड़ने का ऐलान किया  है उनमें कुछ मौजूदा जातियो के नामों में संशोधन भी है.अधिसूचना का मुताबिक कुम्हार. जूता मरम्मत करने वाले(मशीनों की सहायता क बिना काम करने वाले) बंगी खाक्रोब(स्वीपर) , नाई , धोबी और डूम की जगह अब कुम्हार मोची बंगी खाक्रेब, हज्जाम अतराय , धोबी और डूम्स कर दिया गया है.

पड़ाही भाषी लोग को (PSP) पहाड़ी जातीय लोग से बदल गया है.

Latest news

Related news