बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी योजना उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 600 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. सरकार ने इस योजना के तहत सब्सिडी बढ़ा दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. रक्षा बंधन के मौके पर गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की गई थी…आज से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 की जा रही है.”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। रक्षा बंधन के मौके पर गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की गई थी…आज से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 की जा रही है।” pic.twitter.com/CdUY1E0Y3r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
अगस्त में भी घटे थे गैस के दाम
29 अगस्त को रक्षा बंधन के तौहफे के तौर पर केंद्रीय कैबिनेट ने प्रति घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दे थी. जिसके बाद 200 रुपये की बढ़ोतरी के साथ उज्ज्वला योजना के तहत प्रति सिलेंडर मिलने वाली कुल सब्सिडी 400 रुपये हो गई थी.
पीएम उज्ज्वला लाभार्थियों को 500 रुपये सस्ता सिलेंडर
पिछले साल जब रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में तेज उछाल आया, तो मई 2022 में मोदी सरकार ने पीएम के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी थी. एक साल में 12 सिलेंडर रिफिल देने वाली उज्ज्वला योजना की अवधि को भी 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया था. इसके बावजूद इस योजना के तहत सिलेंडर लेने वालों को 900 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे. लेकिन पहले अगस्त में 200 और फिर अब 100 रुपये सब्सिडी बढ़ाने के सरकार के एलान के बाद पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है उन्हें अब एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी जिसका मतलब है कि उन्हें एक एलपीजी सिलेंडर 600 रुपये का पड़ेगा.
ये भी पढें- Sanjay Singh: शराब नीति मामले में संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया- सूत्र