Wednesday, January 14, 2026

Bihar Polls: ‘गुजरात का आधा’ भी क्यों नहीं है? पहले की पीएम मोदी की तारीफ फिर पूछा खेसरी लाल यादव ने सवाल

Bihar Polls:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के एक दिन बाद, गायक-अभिनेता और राजद नेता खेसारी लाल यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया है. खेसारी लाल यादव ने पीएम के बिहार के लिए दृष्टिकोण पर सवाल उठाया.
इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हुए. आगामी बिहार चुनाव में छपरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव अपने अलग ही अंदाज़ के लिए जाने जाते है. खेसारी और रवि किशन का विवाद हो या अब प्रधानमंत्री से सवाल, खेसारी यादव मर्यादा में रहकर ऐसी चोट करते है कि सामने वाला लाजवाब हो जाए.

उनका (पीएम) विजन हमारे बिहार तक क्यों नहीं पहुँचा?-खेसारी लाल यादव

एक दिन प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने के बाद अब खेसारी यादव ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से बिहार में उनकी पार्टी की सत्ता होने के बावजूद, राज्य अभी भी बेरोजगारी, बेहतर शैक्षणिक संस्थानों और स्वास्थ्य सेवा की कमी का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा, “मैं उनकी बहुत प्रशंसा करता हूँ, और अब भी करता हूँ. वह कभी बुरे नहीं रहे लेकिन उनका विजन हमारे बिहार तक क्यों नहीं पहुँचा? वे 15 वर्षों से केंद्र में और 20 वर्षों से बिहार में सत्ता में हैं. फिर भी, बिहार के लोगों को रोजगार, बेहतर विश्वविद्यालय या बेहतर अस्पताल क्यों नहीं मिले? … वे हमें केवल ट्रेनें क्यों देते हैं? वे हमें कारखाने क्यों नहीं देते?”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात के लिए अपने विजन को बिहार तक भी बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा, “आपने गुजरात को इतना बेहतर बना दिया है, मैं चाहता हूँ कि आप बिहार को कम से कम आधे गुजरात जितना बेहतर बनाएँ.”

आपकी सरकार 20 साल से सत्ता में है, और तब भी जंगल राज है-खेसारी लाल यादव

राजद पर मोदी के ‘जंगल राज’ वाले बयान का जवाब देते हुए, यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार दो दशकों से सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति को सुधारने में विफल रही है. उन्होंने कहा, “आज भी, यहाँ के लोग कारखाने लगाने से डरते हैं क्योंकि वे अपने ही नेताओं से सुनते हैं कि जंगल राज है… आपकी सरकार 20 साल से सत्ता में है, और तब भी जंगल राज है; फिर आपने क्या बदला?”

Bihar Polls: खेसारी लाल यादव ने मोदी की तारीफ की

यादव का प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसे भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से शेयर किया.
नामांकन पत्र दाखिल करते समय, यादव ने पलायन को राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा बताया और एनडीए सरकार पर बिहार में “जानबूझकर एक श्रमिक वर्ग” बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने सवाल किया, “यह कैसे संभव है कि सरकार पिछले 15 सालों में एक भी कारखाना लगाने में विफल रही?”
यादव ने रोजगार सृजन के माध्यम से राज्य से पलायन रोकने के अपने पार्टी के वादे को दोहराया और एनडीए पर “जंगल राज की झूठी धारणा फैलाकर बिहार की निराशाजनक तस्वीर पेश करने का आरोप लगाया, जबकि वहां कभी जंगल राज था ही नहीं.”

ये भी पढ़ें-Bihar election: 1 करोड़ सरकारी नौकरियां, करोड़पति दीदी: बिहार चुनाव के लिए NDA ने किया घोषणापत्र जारी

Latest news

Related news