Friday, November 22, 2024

Basti Attempt to Rape case: महिला मजिस्ट्रेट की सुनवाई नहीं होने पर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर वार, कहा-ज़ीरो हुआ ज़ीरो टॉलरेंस

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में महिला मजिस्ट्रेट से रेप की कोशिश Attempt to Rape करने का मामला प्रदेशभर में तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव तक ने एक्स पर पोस्ट करके योगी सरकार पर निशाना साधा. आपको बता दें, पांच दिन बाद भी आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज़ महिला मजिस्ट्रेट ने अब वीडियो बना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है.
आरोपी मजिस्ट्रेट की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया.

Attempt to Rape का क्या है मामला

असल में बस्ती जिले में महिला मजिस्ट्रेट ने बस्ती सदर के नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला पर घर में घुसकर जबरन रेप करने की कोशिश और नाकाम होने पर हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया है. यह पूरी घटना दीवाली की रात की बताई जा रही है. महिला अधिकारी का कहना है कि जब दो दिन बाद वह मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया. जिसके बाद मजबूरी में पीड़ित महिला अफसर ने एक वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर इंसाफ की मांग की है. महिला अधिकारी ने वीडियो में सीएम से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी करवाने की गुहार लगाई है.

अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना

वहीं अब इस मामले ने राजनीतिक रंग भी लेना शुरु कर दिया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश न लिखा, “उप्र में जब एक पीसीएस महिला अधिकारी वीडियो के ज़रिये एक दूसरे अधिकारी के द्वारा उसके घर में घुसकर उसकी अस्मिता व जीवन के लिए ख़तरा बनने की बात कह रही हो लेकिन उसकी FIR तक लिखने में कई दिन लग गये हों तो भाजपा सरकार बताए कि ‘नारी शक्ति वंदन’ के ढोंग का नाटक वो क्यों कर रही है. ये एक बेहद गंभीर मामला है क्योंकि आम जनता के लिए प्रशासनिक अधिकारी ही सरकार का चेहरा होते हैं अगर वो अधिकारी ख़ुद ही असुरक्षित और पीड़ित होंगे तो जनता सरकार में रहा-सहा विश्वास भी खो देगी. समाजवादी पार्टी समस्त निष्ठावान अधिकारियों के समर्थन में खड़ी होकर, शीघ्र दंडात्मक-निर्णायक कार्रवाई की माँग करती है. #ज़ीरो_हुआ_ज़ीरो_टॉलरेंस’”


पुलिस ने क्या की कार्रवाई

अखिलेश यादव के ट्वीट और महिला अदिकारी क वीडियो जारी करने के बाद शासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में सोमवार दोपहर बाद प्रमुख सचिव गृह की तरफ से डीएम बस्ती को कार्रवाई का पत्र पहुंच गया. शासन ने आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए कानपुर कमिश्नर कार्यालय से अटैच कर दिया. इसके अलावा गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला अफसर वर्ष 2020 की डायरेक्ट पीसीएस अधिकारी हैं. जिनकी पहली पोस्टिंग बलरामपुर जिले में हुई थी और वहां से स्थानांतरण होने के बाद वह बस्ती जनपद में आई. जहां उन्हें सदर तहसील का नायब तहसीलदार बनाया गया था.

ये भी पढ़ें-IndiGo Airlines ने यात्रियों को फ्लाइट से उतारा, जाने क्या है पूरा…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news