Friday, July 4, 2025

Azam Khan News: सपा नेता अब्दुल्ला आजम खान 17 महीने बाद जेल से हुए रिहा, स्वागत को उमड़ी समर्थकों की भीड़

- Advertisement -

Azam Khan News: पूर्व मंत्री आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म हरदोई जेल से रिहा हो गए हैं. 17 महीने बाद हरदोई जेल से रिहा हुए है अब्दुल्लाह आज़म. रिहाई के वक़्त जेल के बाहर मीडिया और समर्थकों की भीड़ जुटी थी.
दोपहर करीब 12 बजे, अब्दुल्ला को सुरक्षाकर्मियों ने जेल परिसर से बाहर निकाला. अब्दुल्ला खान रामपुर के सुअर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं.

Azam Khan News: जेल के बाहर समर्थकों और मीडिया का लगा जमावड़ा

जेल से बाहर आने पर अब्दुल्ला खान ने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन उनके वकील सतनाम सिंह नट्टू ने हरदोई जेल के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जैसा कि पूरा देश जानता है, मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार को सताया गया और जेल में रखा गया. आज हम अब्दुल्ला भाई की रिहाई का रास्ता प्रशस्त करने के लिए भगवान, अल्लाह, वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करते हैं. वह आखिरकार आज रिहा होकर घर लौटेंगे.”
जैसे ही अब्दुल्ला आजम खान की रिहाई की खबर फैली, उनके समर्थक जेल के बाहर इकट्ठा होने लगे, साथ ही मुरादाबाद की सांसद और सपा नेता रुचि वीरा भी जेल के बाहर पहुंचे थे.

अब्दुल्ला आजम खान पर 45 मामले दर्ज हैं, सभी में मिली जमानत

एमपी/एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट के जज शोभित बंसल ने हाल ही में 2020 में दर्ज शत्रु संपत्ति से जुड़े एक मामले में अब्दुल्ला आजम खान को जमानत दे दी है.
पिछले कुछ सालों में अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ 45 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से एक मशीन चोरी से जुड़ा मामला भी है और उन्होंने सभी में जमानत हासिल कर ली है. जमानत सत्यापन से संबंधित प्रक्रियागत मुद्दों के कारण उनकी रिहाई में देरी हुई.

हमें न्यायपालिका पर पहले भी भरोसा था और अब भी है- रुचि वीरा

सोमवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट से रिहाई का आदेश हरदोई जेल भेजा गया, जिससे उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया. हरदोई में मौजूद सपा नेता रुचि वीरा ने न्याय व्यवस्था में अपनी आस्था दोहराई. उन्होंने कहा, “हमें न्यायपालिका पर पहले भी भरोसा था और अब भी है. न्याय मिला है और हम इसके लिए आभारी हैं. हालांकि कोर्ट का आदेश छह दिन पहले आया था, लेकिन रिहाई के दस्तावेजों को संसाधित करने में समय लगा. लेकिन आखिरकार, हमें स्पष्टता मिली है और हम खुश हैं कि न्याय हुआ है.”

आपको बता दें, अब्दुल्ला आजम खान के पिता और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां विभिन्न मामलों में फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश , दिल्ली शराब नीति को लेकर बड़े खुलासे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news