Saturday, July 5, 2025

Ayodhya Golf cart : अयोध्या घूमने आने वालों को सीएम योगी की सौगात,अब यहां गोल्फ कार्ट से घूम सकेंगे श्रद्धालु

- Advertisement -

Ayodhya Golf cart  : योगी सरकार ने रामनगरी अयोध्या को एक नई सौगात दी है. अब अयोध्या धाम घमने आने वाले श्रद्धालुओं को सड़को पर इधर उधर वाहन की तलाश नही करनी होगी, बल्कि यूपी सरकार की गोल्फ कार्ट अब यहां श्रद्धुओं को तमाम धार्मिक स्थलों की सैर करायेगी.  अयोध्या की  सड़कों पर गोल्फ कार्ट दौड़ती नजर आएंगी. इसके लिए सरकार ने  25 गोल्फ कार्ट अयोध्या पहुंचा दिये हैं, ये कार्ट  अयोध्या के गुप्तार घाट के गार्डन में खड़ी की गई हैं.

Ayodhya Golf cart के जरिये श्रद्धालु करेंगे भ्रमण 

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 25 गोल्फ कार्ट अयोध्या पहुंच गई हैं. अभी 25 गोल्फ कार्ट और आनी हैं. उन्होंने बताया कि अभी रूट मैप तय किया जाना है. अयोध्या आने वाले पर्यटकों को गोल्फ कार्ट से घूमने का मौका मिलेगा.

गोल्फ कार्ट के जरिये श्रद्धालु अयोध्या से गुप्तार घाट कर कर सकेंगे भ्रमण 

ये गोल्फ कार्ट रामपथ, गुप्तार घाट से लेकर अयोध्या के सभी धार्मिक स्थलों पर घूमती नजर आएंगी. गोल्फ कार्ट का संचालन अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से कराया जाएगा. एडीए सचिव ने बताया कि गोल्फ कार्ट पर तीन शिफ्ट में तीन अलग-अलग चालक काम करेंगे. गोल्फ कार्ट काफी आरामदायक होने के कारण सवारियों की यात्रा में सहायक साबित होंगी.आपको बता दें कि अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक गुप्तार घाट राम मंदिर से करीब 8 किलोमीटर है. दूरी के कारण ज्यादातर श्रद्धालु  इस पवित्र पौराणिक घाट पर जाने से चूक जाते हैं. अब इस सुविधा के आ जाने से स्रद्धालुओं को आने जाने में आसानी होगी और पैसे की भी बचत होगी.

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिन ने बताया कि हम श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में हमारी योजना है कि श्रद्धालुओं को इन लोकेशंस से 12 सीटर और 18 सीटर ई कार्ट की सुविधा भी मिले, जो उन्हें अयोध्या के विभिन्न धार्मिक स्थलों की सैर कराए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news