Monday, July 7, 2025

Umesh Pal Murder: सीएम योगी पर समाजवादी पार्टी का वार, कहा आपके मंत्री ने मरवाया उमेश पाल को, माफी मांगो

- Advertisement -

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की बहन आयशा के प्रेसवार्ता करने के बाद समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से माफी मांगने को कहा है. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की ओर से किए एक ट्वीट में लिखा है. “योगी जी हत्या का षड्यंत्र आपके मंत्री/भाजपा नेताओं ने रचा है उमेश पाल के साथ जमीन के धंधे में अतीक और आपका मंत्री/भाजपा नेता साझेदार हैं एक तरफ भाजपा नेताओं ने षड्यंत्र करके उमेश को मरवा दिया और अतीक से लिए 5 करोड़ रुपए खा गए आप सदन में सपा पर लगाए झूठे आरोपों पर माफी मांगिए”

इस ट्वीट को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी री टवीट किया है.

महापौर ने रचा उमेश पाल की हत्या का षड्यंत्र-आयशा

सोमवार को प्रयागराज में अतिक अहमद की बहन आयशा नूरी, पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और आयशा नूरी की पुत्री उनजिला नूरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिक की बहन आयशा ने आरोप लगाया कि प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के इशारे पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई.

आयशा ने कहा, “उनकी भाभी और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को बीएसपी से महापौर का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से शाइस्ता परवीन अभिलाषा के रास्ते का रोड़ा बन गयी हैं . उन्होंने कहा की प्रयागराज के महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने उमेश पाल हत्याकांड का षड्यंत्र रचा, जिससे शाइस्ता परवीन महापौर का चुनाव न लड़ सकें.”

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अतीक अहमद से लिए थे 5 करोड़ उधार

इसके अलावा आयशा ने प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर आरोप लगाया कि नंदी अतीक अहमद के पांच करोड़ रुपया उधार नहीं लौटा रहे हैं. आयशा का कहना था कि कुछ समय पहले जब वो अपनी भाभी शाइस्ता परवीन के साथ गुजरात भाई से मिलने गई थी. तो भाई अतीक अहमद ने पत्नी शाइस्ता से कहा था कि वह नंदी से पांच करोड़ रुपए वापस मांगे जो उन्होंने अतीक अहमद से उधार लिया था. आयशा का कहना है कि नंदी न पैसा वापस कर रहे है न ही फोन उठा रहे हैं.

इसके अलावा अतीक अहमद की बहन ने कहा कि एसटीएफ के अधिकारी अमिताभ यश और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रवि शर्मा उनका और अशरफ की पत्नी का उत्पीड़न कर रहे है. आयशा ने कहा कि पुलिस और एसटीएफ के अधिकारी उन्हें धमकी दे रहे हैं कि अतीक और अशरफ को छोड़ा नहीं जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news