लखनऊ:
21 नवम्बर को लखनऊ में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की दुर्घटना मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार सुबह राजधानी लखनऊ में हुई एक दुर्घटना में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया थे. जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा है. सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है और देवश्री वर्मा इंजीनियरिंग स्टूडेंट है. दोनों की गिरफ्तारी गैर इरादतन हत्या के मामले में हुई.
ASP Son Car Accident का क्यों हुआ हादसा
पुलिस ने एडिशनल एसपी के बेटे को एसयूवी ASP Son Car Accident से रौंदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार कर लिया हैं. जिन्हें वो कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी. पुलिस का कहना है कि, देवश्री और सार्थक 20 रोड पर सुबह एसयूवी से रेस लगा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. मौके से दोनों फ़रार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से एसयूवी और आरोपियों की पहचान की, इसके साथ ही पुलिस ने सफेद कलर की एसयूवी UP 32 NT 6669 बरामद कर ली है. एसयूवी कानपुर के ज्वैलर अंशुल वर्मा की बताई जा रही है. उन्होंने कुछ टाइम पहले ही अपनी साली की शादी में जाने के लिए ये कार खरीदी थी. अंशुल वर्मा आरोपी देवश्री के चाचा हैं. वहीं आरोपी सार्थक के पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बाराबंकी रामनगर से एसपी के जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं.
स्केटिंग करके घर लौट रहा था बेटा
21 नवम्बर की सुबह एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की एक्सीडेंट में मौत हो गई. उनके 10 साल के बेटे नैमिश को गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी थी. नामिष स्केटिंग की प्रैक्टिस करने के बाद घर लौट रहा था. मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बेटे की मौत के बाद मां श्वेता श्रीवास्तव एएसपी की हालत गंभीर है. पोस्टमार्टम हाउस पर भी SSP श्वेता बेसुध हालात में पहुंची.
मां के मुह से बस निकल रहें है यही शब्द
मां श्वेता रोते रोते बस यही बोल रही है की नामिष को स्केटिंग का बड़ा शौक था. स्केटिंग करते समय ही मेरा बेटा दुनिया से चला गया और मैं कुछ नहीं कर पाई. मेरा जिगर का टुकड़ा चला गया अब मैं कैसे रहूंगी. परिवार वालें उनको संभालने की कोशिश कर रहे है लेकिन उनका रो रोकर बुरा हाल है. उनकी इस हालत को देखकर सभी भावुक हो गए. मृतक बच्चे की मां श्वेता श्रीवास्तव एएसपी हैं. इससे पहले वह एसआईटी में तैनात थी.
ये भी पढ़ें-National Herald case में ED ने जब्त की 752 करोड़ की संपत्ति, कंपनी में गांधी परिवार का 76 प्रतिशत हिस्सा