Wednesday, December 6, 2023

National Herald case में ED ने जब्त की 752 करोड़ की संपत्ति, कंपनी में गांधी परिवार का 76 प्रतिशत हिस्सा

नई दिल्ली :  नेशनल हेराल्ड केस National Herald case में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी की 752 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. जब्त की गई संपत्तियों में दिल्ली का नेशनल हेराड हाउस, मुंबई का नेशनल हेराल्ड हाउस और लखनऊ का नेहरु भवन शामिल है.प्रवर्तन निदेशालय ने जिस नेशनल हेराल्ड कंपनी की 751.9 करोड़ की संपत्ति जब्त की है उसमें सोनिया गांधी औऱ राहुल गांधी की 76 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.

National Herald case की जांच

प्रवर्तन निदेशालय पिछले कई वर्षो से नेशनल हेराल्ड के जरिये मनी लांड्रिंग के मामले की जांच कर रहा है. इस सिलसिले में पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी औऱ कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की 90 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है . इस संदर्भ में ED ने सोशल मीडिया X पर किये ट्वीट में  संपत्ति जब्त करने की सूचना साझा की है. जारी सूचना मे कहा गया है कि “ईडी ने PMLA, 2002 की जांच तहत मनी-लॉन्ड्रिंग के मामले में 751.9 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त करने का आदेश जारी किया है”

 

2012 से चल रहा है नेशनल हेराल्ड का केस

नेशनल हेराल्ड मामले का केस पिछले कई वर्षों से चल रहा है. चुनाव के समय में ये  केस अक्सर सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर से पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के बीच ईडी की ये जब्ती चर्चा का विषय बन गई है. इसी केस की जांच के मामले में  ED ने 2022 में दिल्ली की नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग को सील कर दिया था. अगस्त 2022 में 2 और 3 अगस्त को ईडी ने नेशनल हेराल्ड की दिल्ली , मुंबई और कोलकाता के साथ साथ 16 अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. इडी ने ये कार्रवाई राहुल गांधी और  सोनिया गांधी से पूछताछ के बाद की थी.

जांच के बाद ईडी ने दावा- अवैध संपत्तियां मिली

इडी ने एक बयान जारी करके ये बताया है कि इस सिलसिले में कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी उनके बेटे राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पूछताछ के बाद जो बयान दर्ज किये गये उसी के आदार पर छापेमारी की गई थी, और इस पूछताछ के बाद पता चल था कि AJL एसोसियेटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के पास नेशल हेराल्ड की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में 661.69 करोड़की संपत्ति पर AJL का कब्जा है.इडी ने इन्ही प्रपर्टीज को जब्त किया है.

जानिये क्या है मामला नेशनल हेराल्ड

नेशनल हेराल्ड मामले को 2012 में सबसे पहले बीजेपी के नेता सुब्रमन्यम स्वामी ने उठाया था जिसपर स्वतह संज्ञान लेते हुए प्रवर्तिन निदेशायल यानी ED ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था.इस मामले में गांधी परिवार से    सोनिया गांधी, राहुल गांधी , कांग्रेस के ही वरिष्ठ (स्व) मोती लाल वोरा,स्व.आस्कर फर्नांडिज, सैम पित्रोदा, और सुमन दूबे को आरोपी बनाया गया था.

Latest news

Related news