Tuesday, January 13, 2026

Arvinder Singh Lovely Joins BJP: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली की जनता के लिए लड़ने का मौका देने के लिए कहा धन्यवाद

शनिवार को पूर्व कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली Arvinder Singh Lovely बीजेपी में शामिल हो गए. लवली केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए. अरविंदर सिंह लवली ने 28 अप्रैल को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बीजेपी लवली की सेवाओं का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करेगी.

दिल्ली में भी भाजपा का परचम लहराएगा-लवली

वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने कहा, “…हमें भाजपा के बैनर तले और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली की जनता के लिए लड़ने का मौका दिया गया है, इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं… मुझे पूरी उम्मीद है कि देश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी, आने वाले दिनों में दिल्ली में भी भाजपा का परचम लहराएगा.”

अरविंदर सिंह लवली के साथ ही कांग्रेस के पूर्व विधायक राज कुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक ने भी भाजपा जॉइन कर ली. इन लोगों को भी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर ही पार्टी में शामिल कराया गया.

Arvinder Singh Lovely ने क्यों दिया था इस्तीफा

दिल्ली में आप कांग्रेस गठबंधन से नाराज़ अरविंद सिंह लवली ने कांग्रेस को उस समय अलविदा कह दिया था जब पार्टी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया. कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता और कार्यकर्ता बाहरी उम्मीदवारों के प्रत्याशी बनाने से नाराज थे.
असल में ये भी कहा जा रहा था कि, अरविंदर सिंह लवली खुद उत्तर पूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ लड़ना चाहते थे, वहीं संदीप दीक्षित उत्तर पूर्व से लड़ना चाहते थे.

ये भी पढ़ें-Priyanka Gandhi: चुनाव लड़ने से क्यों डर रहे हैं अमित शाह? प्रियंका ने पीएम मोदी पर फजूल बातें करने का लगाया आरोप

Latest news

Related news