Sunday, July 6, 2025

सिलक्यारा सुरंग से बाहर आया आरा का सबाह अहमद Sabah Ahmad, गांव में मनी ईद और दीवाली, परिजनों ने PM को कहा शुक्रिया

- Advertisement -

आरा : उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 मजदूर में एक मजदूर सबाह अहमद Sabah Ahmad भोजपुर का रहने वाला है .सभी 41 लोगों के साथ सबाह भी 17 दिन के बाद टनल से बाहर आया . बाहर आते ही दूसरी जिंदगी मिलने की खुशी उसके चेहरे पर चमक रही थी. उसने बाहर आते ही गांव में अपने परिवार को वीडियो कॉल किया, और सभी को बताया कि वो सकुशल है. जिसके बाद पूरे परिवार के साथ पूरे गांव में  खुशी की लहर दौड़ पड़ी . सबाह के पिता मिसबाह ने मीडिया को बधाई भी दी. सबाह के पिता ने कहा कि इस मुश्किल समय में जैसे सभी ने साथ दिया उसके लिए जितना शुक्रिया कहा जाये कम है.

Sabah Ahmad के घर मनी ईद और दीवाली

सबाह अहमद के टनल से बाहर आने की खबर से खुश पूरे परिवारों ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटनी शुरू कर दी. सभी ने एक दूसरे को गला लगाया और बधाइयां दी. मिसबाह अहमद ने कहा कि 17 दिनों का उनका इंतजार खत्म हुआ है. उनके बेटे समेत पूरे 41 बेटे टनल से बाहर आये, इसके लिए मैं मोदी जी को भी मैं बधाई देता हूं. अब घर में ईद–दिवाली एक साथ मनेगी.

वहीं सबाह की अम्मी सिबा खातून ने बताया कि 17 दिन पूरा परिवार कैसे रह रहा…हर रोज हमलोगों को उम्मीद लगी रहती थी की अब निकलेंगे,तो कल निकलेंगे. सोमवार को उनसे बात हुई की हमलोग मंगलवार को निकल जायेंगे . जिसके बाद हमलोगों की उम्मीद और भी बढ़ गई . आज परिवार,गांव और देश की दुआ काम आई . अब सब ठीक हो गया. पूरे देश की दुआ काम आ गई. मैं टनल में काम कर रहे सभी वर्करों को बधाई देती हूं.

सभी श्रमिकों को टनल से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम पूरे दिन और रात लगातार जद्दोजहद कर रही थी. रेस्क्यू टीम के साथ साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मजदूरों के साथ रहकर उनका हौसला अफजाई करते रहे. वहीं मजदूरों के परिजन लगातार भगवान से सकुशल बाहर निकल जाने की दुआ मांग रहे थे. 17वें दिन परिजनों और देश की दुआ काम आ गई और सभी श्रमिकों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news