Wednesday, September 11, 2024

सूरजकुंड में सूटकेस में मिला एक पुराना धड़,श्रद्धा हत्याकांड में हो सकता है महत्वपूर्ण सुराग,दिल्ली पुलिस छानबीन में जुटी

सुरजकुंड(हरियाणा )

दिल्ली की श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस के आज फरीदबाद पुलिस से एक लीड मिली है. फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को ये जानकारी दी है कि उन्हें सूरजकुंड इलाके में एक सूटकेस में लाश मिली है. सूटकेस में लाश का सर नहीं है सिर्फ धड़ का हिस्सा है, जो देखने में काफी पुराना लग रहा है. पुलिस के मुताबिक हत्या कहीं और की गई है और पहचान छुपाने के लिए लाश के अवशेष को ट्रांसपोर्ट किया गया है. पुलिस के मुताबिक अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
सुरजकुंड पुलिस ने बताया कि उन्हें पुलिस कन्ट्रोल रुम से सूचना मिली कि एक सूटकेस में किसी के धड़ का हिस्सा मिला है. तत्काल डीसीपी अपनी पूरी टीम और FSL की टीम के साथ मौका पर पहुंचे और मुआयना किया. शरीर के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.
पुलिस के मुताबिक जो शव का हिस्सा मिला है वो महिला का है या किसी पुरुष का अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है. ये सूटकेस सूरजकुण्ड इलाके में MBN नाके से पाली की तरफ जाते हुए लेफ्ट साइड में रखा हुआ मिला है.
हरियाणा पुलिस ने इस सूटकेस की जानकारी दिल्ली पुलिस से इसलिए साझा की है क्योंकि दिल्ली पुलिस लगातार श्रद्धा की हत्या के बारे में सबूत खंगालने के लिए दिल्ली से लेकर कई राज्यों महाराष्ट्र , हरियाणा,उत्तराखंड सभी जगह हाथ पैर मार रही है लेकिन अब तक हत्या से संबंधित किसी सुराग की पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में सूरज कुंड में मिला ये धड़ एक उम्मीद की किरण हो सकती है.
हलांकि शव की पहचान के लिए हरियाणा पुलिस ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि अगर किसी को इस शव के बारे में कोई जानकारी हो तो पुलिस को बतायें. इस संबंध में सूरजकुंड पुलिस ने एक फोन नंबर भी जारी किया है.
“यदि किसी के पास इस संबंध में कोई सूचना है तो पुलिस को 9582200127, 9999150000 पर सूचना दे सकता है”
सूटकेस में मिले शव की सूचना सूरजकुंड ने दिल्ली पुलिस को दी है, श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब ने उसके शरीर के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फेंकने की बात कही है. जिन जगहों पर शव के हिस्से फेंकने का बात कही गई है उनमें से एक ये इलाका भी है. पुलिस को अब तक श्रद्धा के सिर का हिस्सा नहीं मिला है. पुलिस ने बताया है कि सूटकेस में बॉडी के साथ एक जींस और निक्कर भी है. सूरजकुंड पुलिस के जानकारी मिलने के बाद श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रहे साउथ दिल्ली के एसीपी महरौली भी मौके पर पहुंचे थे. आज बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाएगा उसके बाद साफ होगा कि आखिरकार बॉडी किसकी है. फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के दौरान सैंपल लेकर रख दिए जाएंगे अगर दिल्ली पुलिस श्रद्धा मामले में DNA करना चाहती है तो करवा सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news