Thursday, January 29, 2026

पूर्णियां में लव जिहाद की खबर से इलाके में तनाव, लड़की ने वीडियो शेयर कर कहा 4 साल से है संबंध

पूर्णियां :  बनमनखी में प्रेम प्रसांग में लव जिहाद का एंगल आ जाने से इलाके में तनाव पैदा हो गया है.कहा जा रहा है कि हिंदू लड़की नाबालिग है जिसे मुसलमान लड़के ने अपने जाल में फंसा लिया और उसको अपने साथ हैदराबाद भगा ले गया है. इस घटना के विरोध में बनमनखी बाजार बंद कर दिया गया.

दरअसल बनमनखी के रहने वाली मुदिता और वहीं रहने वाले फराह के घर छोड़कर भाग जाने की खबर से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग इसे लव जिहाद से जोड़कर देख रहे हैं. चूंकि लड़की नाबालिग है इसलिए मामला और गंभीर हो गया है. बनमनखी से भाग कर हैदराबाद पहुंचने के बाद फराह और मुदिता ने ट्वीटर पर अपना वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दोनों ने सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं लेकिन मुदिता के परिवार वालों का कहना है कि लड़की नाबालिग है. उसे ज्यादा समझ नहीं है इसलिए फराह उसे जैसा समझा रहा है वैसा ही वो बोल रही है. लड़की के भाई ने बताया की लड़के ने पुलिस से बात भी की है.

घटना 24 नवंबर की शाम की है जब मुदिता अपने घर से निकली और अहले सुबह मुदिता का लोकेशन हैदराबाद पाया गया. मुदिता के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत की .शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी फराह और उसके परिवार वालों पर दबाव बनाया. जिसके बाद दोनों ने वापस लौट आने की बातें कहीं लेकिन जब मुदिता और फराह वापस नहीं लौटे तो स्थानीय लोगों ने बनमनखी बाजार को बंद कर दिया.

स्थानीय लोगों की माने तो यह पूरा मामला लव जिहाद का है. फराह ने नाबालिग मुदिता को अपने झूठे प्रेम के जाल में फंसा लिया है . अगर समय रहते पुलिस प्रशासन मुदिता को वापस नहीं बुला पाई तो पूरा बाजार ही बंद ही नहीं रहेगा बल्कि बनमनखी का चक्का जाम कर दिया जाएगा. वहीं मुदिता के पिता मां और भाई का कहना है कि पुलिस प्रशासन उनका सहयोग नहीं कर रही जबकि मुदिता नाबालिग है. उन्हें पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा भी है.

बनमनखी के प्रभारी डीएसपी पंकज कुमार ने घटना के बारे में बताया कि सोशल मीडिया के कारण प्यार मोहब्बत की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन इस मामले में जो भी लोग संलिप्त हैं जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे. उनकी टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

Latest news

Related news