Wednesday, January 14, 2026

पंजाब:फिरोजपुर के खेतों में पैकेट में मिला AK-47.पाकिस्तान से आया ये पैकैट

फिरोजपुर

भारत पाक सीमा पर फ़िरोज़पुर के थाना आरिफ़ के पास  पुलिस और बीएसएफ को खेतों में एक पैकेट मिला है जिसमें पाकिस्तान की और से आई एक AK47 राइफल और दो मैगज़ीन बरामद हुए है. पुलिस और बीएसएफ द्वारा सर्च अभियान किया जा रहा है. पाकिस्तान की तरफ से आए इस पैकेट के ऊपर A1 लिखा हुआ है जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है की ऐसे और भी हथियारों की गाँठे मिल सकती है.इस साइड पाकिस्तान के ड्रोन की भी कल मूवमेंट देखी गई थी.

एक दिन पहले गुरदासपुर में एक ड्रोन भारतीय सीमा पर चक्कर लगाता देखा गया था. जब भारत की तरफ से फायरिंग हुई तो ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया था.

 

Latest news

Related news