नई दिल्ली,08 जनवरी : दिल्ली चुनाव से पहले AAP ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ के करीब सौ सदस्यों को पार्टी में जॉइन कराया. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal ने धर्मगुरुओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाई और भगवा गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी अपनी सनातन सेवा समिति लांच कर रही है. आप नेता ने कहा कि पूरी दिल्ली के पुजारी हमारा समर्थन कर रहे हैं और हमें आशीर्वाद दे रहे हैं.
Arvind Kejriwal ने किया पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान
आपको बता दे कि हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया था, जिसमें चुनाव जीतने पर हर पुजारी और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए हर महीने वेतन देने की बात कही गई थी. दिल्ली में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने पुजारियों के लिए एक बड़ा कार्यक्रम किया जिसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी सनातन धर्म को लेकर बड़ा काम कर रही है. पुजारी और संत 24 घंटे काम करते हैं. लोगों और भगवान के बीच वे सेतु का काम करते हैं. हमें उन लोगों की सेवा करने का मौका मिला है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा जो कहते हैं वो करते हैं
इस मौके केजरीवाल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि मुझे बताया गया है कि बीजेपी का मंदिर प्रकोष्ठ है. इस प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों से वादे किए जाते रहे, लेकिन कुछ नहीं किया. आम आदमी पार्टी जो कहती है, वो करती है. भले हम ऐलान करने में थोड़ी देरी कर दें. लेकिन अगर एक बार ऐलान कर देते हैं तो पीछे नहीं हटते हैं. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव बाद पुजारी ग्रंथी योजना लागू करेंगे और संतों का दिशा-निर्देशन रहेगा , तो हम इस योजना को आगे लेकर जाएंगे. ऐसा करना AAP के लिए बड़े सौभाग्य की बात है.
आम आम आदमी पार्टी ने आज अपने मंदिर प्रकोष्ठ के लिए नाम का भी ऐलान किया. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, आचार्य बृजेश शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यंत शर्मा और उदयकांत झा, वीरेंद्र, सोहनदास, श्रवण दास ने AAP जॉइन की है. सभी सदस्यों को सनातन सेवा समिति में रखा जाएगा.