दिल्ली
असम मेघालय के बीच हालात तनावपूर्ण
पूर्वोत्तर राज्य असम और मेघालय के बीच एक बार फिर तनावपूर्ण हालात पैदा हो गये हैं. इस बार मामला सीमा को लेकर नहीं बल्कि सीमा के अंदर घुसकर पुलिस कर्मियों और वनरक्षकों को गोली मारने का है. असम के कार्बी आंगलोंग जिले के मेघालय सीमा के पास एक गांव में मंगलवार को असम पुलिस की गोलीबारी में एक वन रक्षक सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने ये जानकारी मीडिया को दी है .मरने वालों में मेघालय पुलिस के 5 और असम पुलिस का एक जवान शामिल है.इस मामले में मेघालय पुलिस के खिलाफ fir दर्ज किया है. इस घटना में कई अन्य ग्रामीणों के घायल होने की भी खबर है. तनाव को देखते हुए इस इलाके मे इंटरनेट सेवा रोक दी गई है.
असम पुलिस की फायरिंग में मेघालय फॉरेस्ट रेंजर समेत 6 की मौत
सूत्रों के मुताबिक घटना आज सुबह करीब 7:30 बजे हुई, जब गांव के लोग जंगल से लकड़ियां काट कर छोटे ट्रकों में भरकर लौट रहे थे. इस बीच असम फॉरेस्ट विभाग के रेंजर्स ने अचनाक फायरिंग की . जिस इलाके में फायरिंग की गई वो मेघालय के अंदर आता है . इस इलाके को लेकर पहल से असम और मेघालय के बीच विवाद चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक असम के वन विभाग के कर्मियों ने लकड़ियों से भरे छोटे छोटे ट्रकों के टायरों पर फायरिंग की, जिसके कारण पहिये वहीं धंस गए. अचनाक हुई फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया और आस पास के गांव से लोग इकट्ठा हो गये. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों से घिर जाने के बाद असम पुलिस के जवानों ने फिर फायरिंग की और मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई.एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस घटना के बाद मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने असम के मुख्यमंत्री को फोन कर घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मेघालय सीएम ने असम पुलिस द्वारा लोगों पर इस तरह की फायरिंग की घटना पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से बात की और पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही है. घटना के बाद मेघालय सीएम कोनराड संगमा ने शोक के तौर पर मेघालय में चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल समेत सभी समारोहों के आयोजन पर रोक लगा दिया है.इस बीच पूरी घटना के बारे ज्यादा जानकारी के लिए मेघालय के गृहमंत्री लेक्मेन रिंबुई मौके पर पहुंच गए हैं.