Monday, December 23, 2024

Bharatpur Accident:राजस्थान में ट्रेलर ट्रक की बस से टक्कर, गुजरात के 11 तीर्थयात्रियों की मौत,12 घायल

बुधवार सुबह राजस्थान के भरतपुर जिले में हुई बस दुर्घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोग गुजरात के तीर्थयात्री थे. घटना में 12 अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रहे थे तभी एक ट्रेलर ट्रक ने उनकी बस में पीछे से टक्कर मार दी.

छह महिलाओं और पांच पुरुषों की मौके पर ही मौत

भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा के हवाले से एएनआई ने बताया कि हादसा सुबह 4.30 बजे जयपुर-आगरा हाईवे पर भरतपुर के लखनपुर इलाके में हंतरा फ्लाईओवर पर हुआ. पुलिस ने बताया कि एक ट्रेलर ट्रक ने तीर्थयात्रियों की बस में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे छह महिलाओं और पांच पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई.

ईंधन पाइप फटने के बाद बस को रोकना पड़ा था-बस यात्री

हादसे को लेकर गुजरात सरकार की जारी विज्ञप्ति में जीवित बचे एक व्यक्ति के हवाले से बताया गया कि, “ईंधन पाइप फटने के बाद बस को रोकना पड़ा और कुछ यात्री बस से उतरने के बाद उसके पीछे खड़े थे. विज्ञप्ति में कहा गया है, ”ट्रक के बस से टकराने के बाद, बस के पीछे खड़े 10 लोगों और बस के पीछे की सीट पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई…”

मृतकों के नाम

पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, अंतू, नंदराम, लल्लू, भरत, लालजी, उनकी पत्नी मधुबेन, अंबाबेन, कंबुबेन, रामूबेन, अंजूबेन और मधुबेन – अरविंद की पत्नी – की दुर्घटना में मृत्यु हो गई. जबकि घायलों का भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

भावनगर जिले के तजाला तालुका के दिहोर गांव के थे यात्री-गुजरात सरकार

गुजरात सरकार के अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित भावनगर जिले के तजाला तालुका के दिहोर गांव के 57 तीर्थयात्रियों के एक समूह का हिस्सा थे. बस में ड्राइवर, कंडक्टर और रसोइया समेत 64 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि राजस्थान में पुष्कर के दर्शन करने के बाद तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के गोकुल-मथुरा जा रहे थे, तभी वे दुर्घटना का शिकार हो गए.

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख

हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया है.
भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर किए ट्विट में लिखा, “राजस्थान में भरतपुर के पास हुआ सड़क हादसा बेहद चौंकाने वाला है. उस हादसे में गुजरात के तीर्थयात्रियों की जान चली गई है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, ”


वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी एक्स पर एक ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया. अशोक गहलोत ने लिखा, “भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर सभी घायलों को जल्द स्वस्थ करें.”

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news