Friday, March 14, 2025

बिहार की 35 साल की बदहाली के लिए दोनों भाई और अब चाचा-भतीजा जिम्मेदार: प्रशांत किशोर

अरेराज, पूर्वी चंपारण

जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव के कुनबे पर निशाना साधा. बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां शासन करने वालों ने लोगों के मन में ये बिठा दिया है कि बिहार में इससे अच्छी शासन व्यवस्था हो ही नहीं सकती है . लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,”बिहार में जो दोनों भाई 35 साल से चला रहे हैं और जो चाचा-भतीजा हो गए हैं, ये लोग अपनी नाकामी को छुपाने के लिए हमारे आपके मन में ऐसा बैठा दिया है कि बिहार को इससे बेहतर बनाया ही नहीं जा सकता. अगर आप और हम ये चाहते हैं कि हमारे बच्चों के लिए बेहतर बिहार बनें तो हमें मिलकर बेहतर प्रयास करने होंगे।”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news