Bomb threat to schools: सोमवार सुबह दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए, जिनमें 30,000 डॉलर की मांग की गई थी, तथा भुगतान न किए जाने पर “बम विस्फोट” करने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने बताया कि एहतियात के तौर पर बच्चों को घर भेज दिया गया.
Bomb threat to schools: 40 स्कूलों को मिली धमकी
दिल्ली के कई स्कूलों को सोमवार सुबह ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिली, जिनमें आर.के.पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार स्थित जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल ने सबसे पहले ई-मेल के माध्यम से इसकी सूचना दी.
“बम छोटे हैं और उन्हें बहुत अच्छी तरह छिपाया गया है”
स्कूलों को मिले मेल में लिखा था कि बम छोटे हैं और उन्हें “बहुत अच्छी तरह छिपाया गया है”, साथ ही कहा गया था कि वे “इमारत को ज़्यादा नुकसान नहीं पहुँचाएँगे”.
“मैंने (स्कूल) इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं. बम छोटे हैं और उन्हें बहुत अच्छी तरह छिपाया गया है. इससे इमारत को ज़्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएँगे. अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बमों को विस्फोट कर दूँगा.” समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के बयान के हवाले से बताया.
यह ईमेल कथित तौर पर 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे आया था.
किन-किन स्कूलों को मिली धमकी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम और जीडी गोयनका के अलावा जिन अन्य स्कूलों को बम की धमकी मिली है, उनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल शामिल हैं.
मदर मैरी स्कूल ने अभिभावकों को भेजे संदेश में कहा, “प्रिय अभिभावकों, आज सुबह स्कूल में बम की धमकी के बारे में एक ईमेल प्राप्त हुआ है. इसलिए एहतियात के तौर पर छात्रों को तुरंत तितर-बितर किया जा रहा है. आपसे अनुरोध है कि कृपया अपने बच्चों को अपने-अपने बस स्टॉप से ले जाएं. नीचे लिखा है कि अभिभावकों से अनुरोध है कि कृपया अपने बच्चों को तुरंत आकर ले जाएं. बस रूट इंचार्ज आपको बसों की आवाजाही के बारे में समय-समय पर जानकारी देते रहेंगे.”
दिल्ली की सीएम आतिशी ने केंद्र पर साधा निशाना
इस बीच, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार सुरक्षा मुहैया कराने के अपने एकमात्र काम में विफल रही है.
आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया, “दिल्ली में फिरौती, हत्या, गोलीबारी की रोजाना हो रही घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले कभी इतनी खराब नहीं रही। भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के अपने एकमात्र काम में विफल रही है.”
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने कानून-व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति पहले कभी नहीं देखी. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, “दिल्ली के लोगों ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति पहले कभी नहीं देखी. अमित शाह जी को आकर दिल्ली के लोगों को जवाब देना चाहिए.”
ये भी पढ़ें-सिंधु बॉर्डर पर संघर्ष के बाद किसानों का दिल्ली मार्च स्थगित,अब सोमवार की बैठक में होगा आगे का फैसला