Wednesday, January 15, 2025

सिंधु बॉर्डर पर संघर्ष के बाद किसानों का दिल्ली मार्च स्थगित,अब सोमवार की बैठक में होगा आगे का फैसला

Farmers Delhi March :  केंद्र सरकार से एमएसपी बढ़ाने समेत अपनी में कई मांगे लेकर दिल्ली मार्च कर रहे कि किसानों को आज अपना दिल्ली मार्च स्थगित करना पड़ा है. हरियाणा से दिल्ली की तरफ ने आने वाले सिंघु बॉर्डर पर आज किसानों के साथ पुलिस की झड़प हुई , जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस के साथ झड़प के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसान दिल्ली चलो मार्च को किसानों की हालत देखते हुए ही आगे जारी रखने का फैसला करेंगे.  सरवन सिंह ने कहा कि घायल किसानों की स्थिति देखने के बाद ही ये तय होगा कि ये विरोध प्रदर्शन कल यानी सोमवार को भी जारी रखना है या नहीं. सरवन सिंह ने कहा कि आज हालात की समीक्षा करेंगे.

Farmers Delhi March कर रहे किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले  

रविवार को सिंघु बॉर्डर पर 101 किसानों के जत्थे को पुलिस ने रोक दिया. उन्हें दिल्ली की तरफ बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई लेकिन किसान अपनी जिद पर अड़े रहे . जिसके बाद किसानों और पुलिस के बीच भिंडत हुई . भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े , जिसमे 4 किसान घायल हो गये.

जो दिल्ली आ रहे थे वो किसान नहीं – पुलिस 

झड़प के बाद पुलिस की तऱफ से कहा गया कि किसानों के मार्च को लेकर पुलिस को  101 किसानों की लिस्ट दी गई थी लेकिन जो लोग किसान बन कर आ रहे थे, वो अलग लोग थे.लिस्ट में जिनके नाम थे वो नहीं थे.  पुलिस ने किसानों को जब रोका तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई.  किसानो ने दोपहर 12 बजे अपना मार्च शुरु किया था,लेकिन थोड़ी देर बाद ही आंसू गैस छोड़े जाने के बाद  मार्च को स्थगित करने ऐलान कर दिया गया.

कल होगी किसानों के बड़ी बैठक

किसानों पर आंसू गैस छोड़े जाने और पुलिस के द्वारा बल प्रयोग किया जाने को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आज एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस किया जिसमें कहा कि हमें रोकने की पूरी तैयारी की गई. लेकिन सोमवार को हम एक बड़ी बैठक करेंगे जिसमें आगे की रणनीति तय होगी. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि वो बैठक में संयुक्त किसान मार्चा और केएमएम विरोध की रणनीति को लेकर फैसला करेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news