Muzaffarpur: चम्पारण से बरात में शामिल होकर लौट रहे बोलेरो सवार बारातियों और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. दुर्घटना मुजफ्फरपुर के रामपुरहरी थाना के पास हुई है. घटना में अब तक 5 लोगों की मौत और करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है. ASP पूर्वी सहीयार अख्तर ने बताया की घटना सुबह तड़के हुई.
Muzaffarpur में हुआ हादसा
घटना मुजफ्फरपुर के रामपुरहरी थाना के रास हुई. दुर्घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी आग की तरह फ़ैल गई, जिसके बाद मृतकों के घर में भी मातम छा गया.