बीएमसी चुनाव को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना काफी जोश में है. शिव सेना के दो टुकड़े होने के बाद राज ठाकरे बीएमसी चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसको लेकर रविवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे गोरेगांव ने नेस्को ग्राउंड में पार्टी के मुंबई के सभी बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राज ठाकरे यहां राहुल गांधी से लेकर उद्धव ठाकरे तक पर निशाना साधा.
राज ठाकरें ने अपने भाषण में जिन बातों का जिक्र किया उसका जवाब शिव सेना उद्धव की ओर से संजय राउत ने दिया. आइये आपको बताते है किसने क्या कहा और क्या जवाब मिला
उद्धव ठाकरे पर राज का वार, राउत का जवाब
मनसे प्रमुख ने कहा- उद्धव ठाकरे पैसे के लिए किसी के साथ भी गठबंधन कर लेते है. उनका उद्देश्य है कि सिर्फ पैसा आते रहना चाहिए.
राज ठाकरे के आरोप का जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा- हमें राजनीति मिमिक्री नही देखना हैं. अगर देखना होगा मिमिक्री तो जॉनी लीवर की मिमिक्री देखेंगे, मुझे राजू श्रीवास्तव पसंद था. उन्होंने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे का मजाक उड़ने से आपकी राजनीति कब तक चलेगी जो हमारा मजाक उड़ा रहे है उनको हमारी बुलदाना की सभा देखनी चाहिए.
राज ने राहुल गांधी को गधा और मैसूर सैंडल सोप कहा, राउत बोले 4 दिन चल के दिखाओ
मनसे प्रमुख ने सावरकर मुद्दे पर राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने राहुल गांधी की मिमिक्री करते हुए कहा, “मैसूर सैंडल सोप आया था न महाराष्ट्र में राहुल गांधी, राहुल गांधी बोल रहा कि पीछे से आर डी बर्मन समझ नही आता…अरे गधे तुम्हारी लायकी है क्या सावरकर पर बोलने की? सावरकर ने क्या सजा भुगती ? कितनी यातनाएं सही ? स्ट्रेटेजी नाम की भी कोई चीज होती है कि “सर सलामत को पगड़ी पचास”..कृष्णनीति भी यही कहते.
संजय राउत ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि, राहुल गांधी का मजाक बनने वाले भारत जोड़ो यात्रा में 4 दिन चल के दिखाना चाहिए. उन्होंने सावरकर मुद्दे पर कहा कि वीर सावरकर को भारत रत्न दीजिए , इंडिया गेट के पास सुभाष चंद्र बोस का पुतला है , वीर सावरकर का पुतला भी लगाओ.
राज की महापुरुषों के अपमान पर नसीहत तो संजय राउत ने दागे राज्यपाल पर सवाल
मनसे प्रमुख नें कहा कि “मैं बीजेपी कांग्रेस दोनों को कहना चाहता हूं की नेहरु, इंदिरा गांधी कैसे थी, जो महापुरुष है जिनका देश में योगदान रहा उनकी बदनामी करने से क्या हासिल होग. पंडित नेहरु का चरित्र हनन का फोटो सोशल मीडिया पर घुमा रहे जिसे नेहरू चूम रहे थे अरे वो उनकी नाती थी कर दी बदनामी कांग्रेस की फिर दूसरी तरफ से कांग्रेस शुरू सावरकर पर”
राज ठाकरे ने कहा देश में कई मुद्दे है , बेरोजगारी, सुरक्षा , देश में क्या माहौल बन रहा है उसपर ध्यान देने की जरूरत है.
संजय राउत ने शिवाजी के अपमान का मुद्दा उठाते हुए कहा- विरोधी पक्ष सब एक साथ आए है छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान हुआ है हम सब इंतजार कर रहे हैं मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल आखिर कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं राज्यपाल के ऊपर एक्शन कब होगा. पूरा महाराष्ट्र देख रहा है . राज्यपाल का बचाओ किया जा रहा है, ये महाराष्ट्र में ऐसा कभी हुआ नही था. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जब अपमान किया था उन्होंने भी माफी मांगी थी.