Friday, March 14, 2025

BJP UP Byelection list: बीजेपी ने यूपी विधानसभा की 4 सीटो पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, जाने उपचुनाव में किसे मिला टिकट

मंगलवार को बीजेपी ने 7 लोकसभा प्रत्याशियों के नाम के एलान के साथ ही उत्तर प्रदेश की 4 सीटो पर होने वाले उपचुनाव BJP UP Byelection list के लिए भी प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी ने लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है. तो ददरौल से अरविंद सिंह, शैलेंद्र सिंह शैलू को गैंसड़ी से और श्रवण गोंड को दुद्दी से उम्मीदवार बनाया है.

3 बीजेपी तो एक एसपी की सीट पर होगा उपचुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा की जिन चार सीटों पर उपचुनाव लोकसभा के साथ होने है उनमें से तीन सीट बीजेपी के पास थी जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के पास थी. बीजेपी की तीन सीटो में लखनऊ पूर्व, ददरौल (शाहजहांपुर) और दुद्धी सुरक्षित (सोनभद्र) सीट शामिल है तो समाजवादी पार्टी की सीट गैंसड़ी (बलरामपुर) पर भी उपचुनाव हो रहा है.

आपको बता दें, लखनऊ पूर्व सीट बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन ‘गोपाल’ के निधन के बाद खाली हुई है. इस सीट पर ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि पार्टी आशुतोष टंडन के परिवार के किसी सदस्य को टिकट देगी, लेकिन पार्टी ने यहां से ओपी श्रीवास्तव पर भरोसा जताया है.
वहीं ददरौल सीट बीजेपी विधायक मानवेन्द्र सिंह की मृत्यु के बाद खाली हुई है तो गैसड़ी सीट पर सपा विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव का निधन होने के चलते उपचुनाव कराए जा रहे हैं.
जबकि दुद्धी सीट दुष्कर्म के एक केस में बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को सजा होने के बाद खाली हुई है.

कब कहां डाले जाएंगे वोट

आपको बता दें, विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान लोकसभा सीट के मतदान के साथ ही होगा. लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए एकसाथ पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. तो ददरौल में चौथे चरण में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ मतदान होगा, इसी तरह गैंसड़ी सीट पर छठें चरण में 25 मई को तो दुद्धी सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा. सभी सीटो पर मतगणना लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ 4 जून को होगी.

ये भी पढ़ें-BJP Candidate List: यूपी के देवरिया और फिरोज़ाबाद सांसद का कटा टिकट, बीजेपी की नई लिस्ट में नए चेहरों पर जताया भरोसा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news