नई दिल्ली : बीजेपी ने बुधवार को लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की सातवीं सूची BJP 7th list जारी कर दी है. बीजेपी ने अब तक देशभर के 540 सीटों में से गठबंधन के उम्मीदवारों के अलावा 407 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये है. बुद्धवार को जारी की गई सातवीं सूची में महाराष्ट्र और कर्नाटक से दो उम्मीदवारों के नाम तय किये गये हैं.
BJP 7th list : अमरावती से नवनीत राणा बनी उम्मीदवार
महाराष्ट्र के अमरावती (एससी) से निर्दलीय ही भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाली ग्लैमरस सांसद नवनीत राणा को बीजेपी ने इस बार पार्टी का टिकट दिया है. मुंबई में जन्मी नवनीत राणा बीजेपी का फायरब्रांज नेता हैं. नवनीत राणा ने 2019 में पार्टी से टिकट ना मिलने पर अमवती से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. पिछले कई मौकों पर नवनीत राणा ने महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए जमकर काम किया . खासकर उद्धव ठाकरे के खिलाफ हनुमान चलीसा प्रकरण में जमकर हिस्सा लिया,गिऱफ्तार भी हुई. नवनीत राणा अपने खास मराठी धाकड़ अंदाज के लिए काफी फेमस हैं.
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी करनाल से लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी ने आज महाराष्ट्र की एक सीट और कर्नाटक की एक सीट के अलावा हरियाणा में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार घोषित किये. कनार्टक के चित्रदुर्ग(एसटी) से दोविंद करजोल को टिकट दिया गया है. वहीं हरिय़ाणा के सीएम नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
भाजपा की किस लिस्ट में कितने नाम
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक कुल मिलकर 407 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पहली लिस्ट में 195, दूसरी में 72, तीसरी में तीसरी लिस्ट में 9, चौथी में 16 , पांचवी में 111, छठी में 3 नाम और सातवीं लिस्ट में 2 नामों की घोषणा की है. बीजेपी ने अब तक देश भर में 101 सासंदों के टिकट काट दिये हैं. 101 मौजूदा सासंदों को पार्टी ने रिपीट करने की जगह नये उम्मीदवारों को मौका दिया है.