Friday, March 14, 2025

Bihta Airport को मिली केंद्र से मंजूरी,1413 करोड़ रुपये का हुआ आवंटन

Bihta Airport, पटना : बिहार की राजधानी पटना को जल्द ही दूसरा एयरोपोर्ट मिलने वाला है. इसके लिए केंद्र सरकार ने बिहटा एयरोपोर्ट के निर्माण को पूरा करने की मंजूरी दे दी है . इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 1413 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. दिल्ली में 16 अगस्त, शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में  बिहार और पश्चिंम बंगाल के लिए दो नए एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार से  मंजूरी दी गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार बिहार और पश्चिम बंगाल,दोनों परियोजनाओं के निर्माण पर 2962 करोड़ रुपया खर्च करेगी. यह बहुत बड़ी परियोजना है, इससे काफी लोगों को लाभ होगा.

Bihta Airport  की मंजूरी पर सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी का जताया आभार

बिहाटा में नये एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी का आभार जताया है. सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की पहल के बाद अब बिहटा में एयरपोर्ट को बनाने में आ रही बाधाएं दूर हो गई हैं. केंद्र सरकार ने बिहटा एयरपोर्ट पर हो रहे अधूरे काम को पूरा करने के लिए  1413 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया है.  सम्राट चौधरी  ने कहा कि हवाई अड्डा के विस्तार के लिए जितनी  जरुरत होगी उतनी जमीन जिला प्रशासन की तरफ से शीघ्र ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी को उपलब्ध करा दी जायेगी.अब निर्माण को पूरा करने के लिए जरुरी राशि और जमीन मिल जाने के बाद एयरपोर्ट के निर्माण के कार्य को तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा.

पटना में एक और एयरपोर्ट के लिए हो रही है वर्षो से मांग

राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर ज्यादा यातायात का बोझ होने के कारण वर्षो से यहां एक और एयरपोर्ट बनाने की मांग होती रही है.2015-16 में सरकार ने बिहटा स्थित वायुसेना के एयरबेस को सिविल हवाई अड्डा बनाने की योजना बनाई थी. हवाईअड्डा के विस्तार के लिए एयरपोर्ट प्राधिकरण ने राज्य सरकार से अतिरिक्त जमीन की मांग की थी. इसके बारे में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए अभी तक 108 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है.इस जमीन पर चारदीवारी भी बन चुकी है. आठ एकड़ जमीन को लेकर अब तक पेंच फंसा था, लेकिन अब डबल इंजिन की सरकार में उसे भी जल्दी ही एयरपोर्ट ऑथिरिटी को दे दिया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news