सवांददाता अमृत गुप्ता ,नवादा : Nawada जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की सौर पंचायत के दौलतपुर निवासी, रिटायर लिपिक उपेंद्र सिंह के हत्याकांड में मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी को दौलतपुर गांव के ही अनिल सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार – उर्फ लाला को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.
Nawada : जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
पकरीबरावा एसडीपीओ महेश चौधरी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम गठित कर दरियापुर स्थित सकरी नदी पुल के दक्षिण पान गंगटी के पास सुधांशु कुमार उर्फ लाला को एक देशी पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी को पकड़ने के लिए सरकार द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित भी किया गया था.
ये भी पढ़ें : श्री राम प्राण प्रतिष्ठा में यजमान होंगे 14 couple host, काशी का डोमराजा परिवार…
बताया गया कि 11 जुलाई 2023 को वारिसलीगंज एस एन सिन्हा कॉलेज के पीछे नवनिर्मित मकान में घुसकर उपेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद एक आरोपी गुड्डु को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जबकि मुख्य आरोपी सुधांशु कुमार उर्फ लाला फरार चल रहा था. कहा गया कि फेरार चल रहे आरोपी के घर न्यायालय के आदेश पर कुर्की जप्ती भी की गई थी.