Rohini Acharya on Samrat Chaudhary: 18 जुलाई को हुए बिहार बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक के बाद से ये तय माना जा रहा था कि प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष बदला जाएगा. गुरुवार रात इसका एलान भी हो गया. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष पद से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की विदाई और दिलीप जायसवाल की ताजपोशी की खबर भी आ गई. और शुक्रवार को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इस खबर पर कटाक्ष कर डिप्टी सीएम की कुर्सी भी जल्द जाने की भविष्यवाणी भी कर दी.
अब जल्द ही मंत्रिपद भी छिन जाएगा-रोहिणी आचार्या
लालू यादव की बेटी ने एक्स पर पोस्ट लिख सम्राट चौधरी की कुर्सी जाने पर कटाक्ष किया है. रोहिणी ने उन्हें वो बयान भी याद दिलाया जिसमें सम्राट चौधरी ने रोहिणी को सारण से लोकसभा टिकट दिए जाने पर कहा था कि लालू यादव अब किडनी के बदले टिकट बेच रहे है. रोहिणी ने लिखा, “सिर भी मुंडवाना पड़ा , पगड़ी भी उतारनी पड़ी , अब अध्यक्षता भी गयी .. हेकड़ी, लम्पटई, बदजुबानी , बड़बोलेपन का बचा – खुचा भूत भी उतर जाएगा , जब जल्द ही मंत्रिपद भी छिन जाएगा .. पाक – पावन रिश्तों पर ओछी टिप्पणी करने वालों, बुजुर्गों के प्रति बदनियती रखने वालों के साथ बुरा ही होता है , परमपिता परमेश्वर सब देखता है .. “
सिर भी मुंडवाना पड़ा , पगड़ी भी उतारनी पड़ी , अब अध्यक्षता भी गयी .. हेकड़ी, लम्पटई, बदजुबानी , बड़बोलेपन का बचा – खुचा भूत भी उतर जाएगा , जब जल्द ही मंत्रिपद भी छिन जाएगा ..
पाक – पावन रिश्तों पर ओछी टिप्पणी करने वालों, बुजुर्गों के प्रति बदनियती रखने वालों के साथ बुरा ही होता…
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) July 26, 2024
सम्राट चौधरी की जगह दिलीप जायसवाल नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए
गुरुवार रात करीब 8.30 बजे ये खबर आई की बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के से पद से हट दिया गया है. उनकी जगह दिलीप जायसवाल नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. दिलीप जायसवाल फिलहाल नीतीश सरकार में भूमि सुधार मंत्री हैं. उन्हें जनवरी 2024 में मंत्री बनाया गया. वो पार्टी से लगातार तीसरी बार बिहार विधान परिषद में चुने गए हैं. दिलीप पिछले 20 वर्षों से बिहार प्रदेश बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं.
2022 में बने थे सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी के अध्यक्ष
2022 में डॉ. संजय जायसवाल के कार्यकाल समाप्त होने पर जब सम्राट चौधरी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था तब उन्हें बीजेपी के मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर भी पेश किया गया था.
प्रदेश में एनडीए सरकार जाने के बाद सम्राट चौधरी ने सर पर पगड़ी बांध एलान भी किया था कि वो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारकर ही ये पगड़ी खोलेंगे. लेकिन पिछले महीने उन्होंने ये कहकर कि उन्होंने महागठबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश को कुर्सी से हटाने की बात कही थी अयोध्या जाकर अपनी पगड़ी उतार दी.
क्यों गई सम्राट चौधरी की कुर्सी
जनवरी 2024 में जब बिहार में एनडीए सरकार फिर बनी तभी से ये चर्चा थी की सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम का पद मिलने के बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया जाएगा क्योंकि बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद का नियम है. हलांकि लोकसभा चुनाव सर पर होने के चलते उन्हें फौरन नहीं हटाया गया. दूसरे तरफ कुछ लोग ये भी कह रहे है कि क्योंकि चौधरी 2024 के लोकसभा चुनाव में कुशवाहा जाति के वोट को भारतीय जनता पार्टी में नहीं ला पाए इसलिए उन्हें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया.

