Sunday, July 6, 2025

Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने शुरु की समाधान यात्रा, जानिए बगहा में आज कहा-कहा है नीतीश कुमार का कार्यक्रम

- Advertisement -

गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की समाधान यात्रा बगहा के दरुआबरी गांव से शुरु हो गई है. सीएम यहां कई योजनाओं का करेंगे निरीक्षण साथ ही वो थरूहट विकास अभिकरण के वर्कशेड का शिलान्यास भी करेंगे. इसके बाद सीएम वाल्मीकीनगर में थारू आदिवासी और महादलित परिवार से भी मिलेंगे. सीएम पारसनगर भी जाएंगे जहां वो कटाव क्षेत्रों का जायजा लेंगे. इसके अलावा वो जिला के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे
ये भी पढ़ें-Priyanka Gandhi: यूपी में कांग्रेस की यात्रा में राजनीति से ज्यादा भाई-बहन का प्यार…

बुधवार शाम बगहा पहुंचे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपने दो दिवसीय प्रवास यात्रा पर बुधवार की शाम पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर पहुंचे. सीएम नीतीश के साथ बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ डीजीपी आर एस भट्टी भी मौजूद हैं.

सीएम का हुआ भव्य स्वागत

वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का भव्य स्वागत किया गया. उसके बाद सीएम नीतीश कारकेट काफिले के साथ इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर आईबी गेस्ट हाउस पहुंचना था जहां उनके रात्रि विश्राम का इतेज़ाम किया गया था. लेकिन सीएम यहां जाने से पहले हवाई अड्डे से सीधा गण्डक बराज के समीप निर्माणाधीन इंटर नेशनल कन्वेंशनल सेंटर के कार्य स्थल का औचक निरीक्षण करने पहुँच गए. उन्होंने यहां मौजूद अधिकारियों और कर्मियों से हो रहे निर्माण कार्य में देरी की जानकारी ली इस दौरान मुख्यमंत्री तेवर में दिखे और विभागिये प्रोजेक्ट मैनेजर व अधिकारियों की जमकर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया उन्होंने ख़ुद फ़ोन पर बात करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर को तलब किया.

वाल्मीकिनगर में की कैबिनेट बैठक

बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने वाल्मीकिनगर में कैबिनेट बैठक भी की. नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर में इको टूरिज्म व पर्यटन नगरी बनाने और इसे बिहार के कश्मीर के रुप में पेश करने की अपनी योजना की तैयारियों का जायजा लिया. सीएम ने देश विदेश से आने वाले सैलानियों को रहने सहने में कोई दिक्कतें न हों और वाल्मीकिनगर की सूरत व सीरत बदले इसपर ज़ोर दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस प्रोजेक्ट को लेकर कितने संजीदा है इस बात का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि वो कड़ाके की ठंड में भी स्थल जांच कर निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. वाल्मीकि टाईगर रिज़र्व में सीएम के जंगल सफ़ारी को लेकर वन विभाग प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं सीएम ने यहां जंगल सफ़ारी के साथ-साथ क्षेत्रीय भोजन का आनन्द लिया और साथ ही जंगल कैम्प में झुमटा झूमर व थारू आदिवासियों के पारंपरिक गीत संगीत व नृत्य देखे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news