Friday, April 25, 2025

दहेज में बुलेट और सोने की चैन की मांग को लेकर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या

आरा: दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर मोहल्ले में रविवार की रात की है. घटना के बाद मृतका के मायके वाले आरा शहर के मठिया मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एंबुलेंस में रखे शव को सड़क के बीच रख सड़क जाम कर दिया और एसपी के बुलाने की मांग करने लगे. मृतका 25 वर्षीय स्वीटी कुमारी मूल रूप से गजराजगंज ओपी के कारीसाथ गांव निवासी विशाल सिंह की पत्नी थी.

आरा शहर के मठिया मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एंबुलेंस में रखे शव को सड़क के बीच रख सड़क जाम कर दिया और एसपी के बुलाने की मांग करने लगे. सड़क जाम होने के कारण सड़क के तीनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। सड़क जाम की सूचना पाकर नवादा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के स्वजन को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया गया.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की ससुराल पक्ष के लोग कुछ वर्षों से नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर मोहल्ले में मकान बनाकर रहते है. 17 फरवरी 2023 को की थी. शादी के समय 12 लाख नगद अन्य उपहार भी दिए गए थे. हालांकि, शादी के एक महीने बीत जाने के बाद से ही उसके पति और ससुरालवाले बुलेट बाइक, सोने की चेन, एसी और अन्य सामानों की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे. रविवार की रात ससुरालवालों ने फोन कर बताया गया कि स्वीटी की मौत हो गई है.

वहीं मृतका के भाई उज्जवल ने बताया कि रोहतास जिला के कच्छवां थाना क्षेत्र के दनवार गांव निवासी व उसके पिता मनोज सिंह ने उसकी बहन स्वीटी कुमारी की शादी नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ला निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र विशाल सिंह से इसी वर्ष 17 फरवरी को 12 लाख नगद अन्य उपहार एवं पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी. शादी के एक महीने बीत जाने के बाद से ही उसके पति एवं ससुराल वालों द्वारा बुलेट गाड़ी,सोने की चैन,एसी एवं अन्य सामानों की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगे एवं उसके साथ मारपीट करने लगे.

ससुराल वाले बराबर उसे कहते थे तुम्हारे पिता ने दहेज में कोई समान ठीक नहीं दिया है. इसके बाद करीब दस दिनों से उन लोगों द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया गया था. फोन कर पूछने पर कहा जाता था कि मोबाइल खराब हो गया है उसे बनने के लिए दिया है. इसी बीच रविवार की रात करीब 11 बजे उसने फोन कर अपने भाई उज्जवल से ठीक से बातचीत की. बातचीत के दौरान उसे लगा कि उसकी बहन नाराज है. लेकिन पूछने पर उसने कुछ बताया नहीं. इसके बाद उसने कहा कि वह आ गए हैं मैं फोन रखती हूं. उसके एक घंटे बीत जाने के बाद उन लोगों द्वारा फोन कर कहा गया कि आपकी बेटी की मौत हो गई है. सूचना पाकर परिजन उसके ससुराल जगदेव नगर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि अवस्था में पड़ी है.

जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं दूसरी ओर मृतका का भाई उज्जवल कुमार ने उसके पति विशाल सिंह,ससुर का कामेश्वर सिंह,सास उषा देवी एवं उसकी चार ननंद पर दहेज में बुलेट गाड़ी,सोने का चैन,ऐसी एवं अन्य सामान की मांग को लेकर उसके गले में रस्सी डालकर एवं उसकी गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news